अगर आपका भी काम में नहीं लगता मन तो आज से ही शुरु कर दें ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 05:25 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कहा जाता है हर व्यक्ति के कार्यस्थल का संबंझ शनि से होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसी जानकारी की मदद से काम करने वाले के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही ज्योतिष विद्वानों का कहना है कुंडली का सप्तम और दशम भाव भी इसमें अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इन सब बातों से आप अपने कार्यस्थल के माहौल के साथ-साथ और भी कई बातों का पता लगा सकते हैं। ज्योतिष मान्यता के अनुसार बुध भी यहां महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इसकी मदद से ही हर व्यक्ति अपने कार्यस्थल पर एडजस्ट हो पाता है। इसके अलावा राहु और मंगल कार्यस्थल पर समस्याएं पैदा करते हैं। तो वहीं अगर किसी की कुंडली में सप्तम भाव कमज़ोर हो ऐसे व्यक्ति को अपने कार्यस्थल पर असहयोग मिलता है। तो अगर आपके साथ ऑफिस में कुछ अच्छा नहीं हो रहा या काम में मन नहीं लगता तो आगे बताए काम ज़रूर, कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।
PunjabKesari, Work place, office
रोज़ाना प्रातः और सायं शनि मंत्र का जप करें। हाथ में लोहे का एक छल्ला धारण करें, लाभ प्राप्त होगा।

अपने डेस्क पर जहां भी बैठकर आप काम करते हैं उस जगह पर एक सफ़ेद मार्बल का टुकड़ा रखें।

अगर संभव हो तो अपने कार्य कक्ष में अपनी सामनी दीवार पर रंग-बिरंगे फूलों की तस्वीर लगाएं।
PunjabKesari, Colorful Flowers, Flowers
रोज़ाना ऑफिस जाने से पहले बिना कुछ खाए प्रातः सूर्य को जल का अर्घ्य दें। ऑफिस निकलने से पहले गुड़ का सेवन ज़रूर करें।

संभव हो तो जहां आप बैठकर काम करते हैं वहां एक रोज़ाना ताज़ा लाल रंग का फूल ज़रूर रखें। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ में तांबे का छल्ला धारण करने से ऑफिस में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
PunjabKesari, Copper ring, तांबे की अगूंठी
संभव हो तो काम के स्थान पर उगते हुए सूर्य का चित्र लगाएं। ध्यान रखें कभी भी कार्यस्थल पर डूबते हुए सूर्य का चित्र न लगाएं, इसस जॉब पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

ऑफिस में दूसरों को अपनी पेन न दें, नमः शिवाय का जप करें। हो सके तो चंदन की सुगंध का प्रयोग ज़रूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News