पतंग जरूर उड़ाओ, पर किसी के जीवन की डोर न कटे

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 12:18 PM (IST)

ऋतु परिवर्तन के त्यौहार बसंत पंचमी को पूरी उमंग के साथ मनाएं, खूब पतंग उड़ाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पतंग की डोर किसी के जीवन की डोर न काटे। बाजार में ऐसी खतरनाक चाइना डोर बिक रही है जिसका इस्तेमाल आपके पारिवारिक सदस्यों को भी नुक्सान पहुंचा सकता है। 


एक जिम्मेदार अखबार होने के नाते हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने पाठकों को खतरनाक चाइना डोर से पक्षियों को होने वाले नुक्सान के साथ-साथ आपके व आपके बच्चे की सेहत पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव बारे आगाह करें। 


‘पंजाब केसरी’ की अपील है कि पतंगबाजी को बसंत के शगुन के तौर पर ही किया जाए। एक-दूसरे की पतंग को काटने की प्रतिस्पर्धा में पड़कर ऐसी डोर का इस्तेमाल न किया जाए कि किसी को उमंग के इस पर्व पर अस्पताल का मुंह देखना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News