अगस्त महीने के व्रत-त्यौहार आदि

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 09:28 AM (IST)

1 अगस्त : मंगलवार : मंगलागौरी व्रत, लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि

 

3. वीरवार: पवित्रा एकादशी व्रत


5 : शनिवार : शनि प्रदोष व्रत


6 : रविवार : मेला माता श्री जयंती देवी जी (चंडीगढ़)


7 : सोमवार : श्री सत्य नारायण व्रत, स्नान दान आदि की श्रावणी पूर्णिमा, नारियाली पूर्णिमा, दर्शन श्री अमरनाथ गुफा जी यात्रा एवं मेला स्वामी श्री शंकराचार्य जी (श्रीनगर) जम्मू-कश्मीर, रक्षा बंधन, श्री गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, श्री हयग्रीव जी की जयंती, ऋषि तर्पण, कोकिला व्रत समाप्त, श्रावण सोमवार व्रत, उर्समाणकपुर शरीफ (मोहाली), खंडग्रास ‘चूड़ामणि’ चंद्र ग्रहण, जो सारे भारत में दिखाई देगा, 1 घंटे 57 मिनट का यह ग्रहण रात्रि 10 बज कर 52 मिनट पर प्रारंभ होकर रात 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा, इस ग्रहण का सूतक दोपहर एक बज कर 52 मिनट पर प्रारंभ होगा (विशेष नोट : रक्षा बंधन के पर्व पर यदि संक्रांति ग्रहण आदि भी हो तो उसका विचार नहीं करने का शास्त्र मत है, परंतु भद्रा इस दिन प्रात: 11 बज कर 5 मिनट तक रहेगी, इसके बाद राखी पर्व मनाया जा सकता है)


8 : मंगलवार : भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रारंभ, सायं 4 बज कर 16 मिनट पर  पंचक शुरू, मंगला गौरी व्रत


10 : वीरवार : कज्जली तृतीया व्रत


11 : शुक्रवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 9 बज कर 43 मिनट पर उदय होगा, बहुला चतुर्थी व्रत


13 : रविवार : सूर्योदय से पहले प्रात: 5 बज कर 50 मिनट पर पंचक समाप्त, चंदन षष्ठी व्रत, हल षष्ठी


14 : सोमवार : श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्तों (गृहस्थियों) के लिए, चंद्रमा रात 11 बज कर 39 मिनट पर उदय होगा, श्री कृष्ण भगवान जी की जयंती, श्री शीतला सप्तमी, पुत्र व्रत, दश महाविद्या श्री महाकाली (श्री आद्याकाली) जयंती, मासिक काल अष्टमी व्रत, श्रावण मास का आखिरी सोमवार व्रत, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, मेला श्री कृष्ण जन्म अष्टमी (रामबन, जम्मू-कश्मीर)


15 : मंगलवार : श्री कृष्ण जन्म अष्टमी व्रत वैष्णवों (संन्यासियों) के लिए, चंद्रमा रात्रि 12 बज कर 30 मिनट पर उदय होगा, स्वतंत्रता दिवस (आजादी की 71वीं वर्षगांठ) भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म महोत्सव मथुरा, संत ज्ञानेश्वर जी की जयंती, गोकुल अष्टमी नंद उत्सव, मंगला गौरी व्रत


16 : बुधवार : श्री गुग्गा नवमी, मध्य रात्रि 12 बज कर 46 मिनट पर सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की सिंह संक्रांति एवं भाद्रपद महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन दोपहर तक है, मेला गुग्गा जाहिर पीर (नकोदर पंजाब), मेला बंद्राल (कुल्लू) एवं मेला गुग्गा नवमी (बिलासपुर) हिमाचल


18 : शुक्रवार: अजा एकादशी व्रत, वत्स द्वादशी पूजा, दश महाविद्या श्री भुवनेश्वरी जयंती, गोवत्स द्वादशी (पूजा)


19 : शनिवार:  शनि प्रदोष व्रत, श्री कैलाश यात्रा, (जम्मू-कश्मीर), श्री जयाचार्य जी का निर्वाण दिवस एवं पर्युषण पर्व प्रारंभ (जैन), श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय-पिहोवा (हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि


20 : रविवार: मासिक शिवरात्रि व्रत, अघोरा चौदश डाकिनी चतुर्दशी, मेला अम्बिका देवी (सदर मंडी हिमाचल)


21 : सोमवार : सोमवती अमावस, स्नानदान आदि की भाद्रपद अमावस, कुशोत्पाटिनी (कुशाग्रहणी) अमावस, पिठौरी अमावस, लोहर्गल यात्रा स्नान, मेला तीर्थ राज प्रयाग राज एवं हरिद्वार, आदि तीर्थ, रानी सती मेला झुंझुनूं, मेला बाबा सुथेर शाह जी (दिल्ली)


22 : मंगलवार: भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रारंभ, सूर्य ‘सायन’ कन्या राशि में प्रवेश करेगा, शरद ऋतु प्रारंभ


23 : बुधवार : चंद्र दर्शन, राष्ट्रीय महीना भाद्रपद प्रारंभ, मेला डेरा बाबा गोसाईंआणा जी (कुराली पंजाब)


24 : वीरवार : हरि तालिका तृतीया व्रत, गौरी तृतीया, कलंक चौथ, पत्थर चौथ (पंजाब-दिल्ली-हरियाणा- हिमाचल आदि में) आज चंद्रमा न देखें (चंद्र दर्शन निषेद्ध) चंद्रमा रात 9 बज कर 20 मिनट पर अस्त होगा), श्री वाराह अवतार जयंती, मुस्लिम महीना जिल्हिज शुरू, श्री गुरु रामदास जी का ज्योति ज्योत समाए दिवस


25 : शुक्रवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, कलंक चौथ (पत्थर चौथ) महाराष्ट्र-गुजरात आदि में) चंद्र दर्शन निषेद्ध, आज चंद्रमा न देखें, चंद्रमा रात 9.30 पर अस्त होगा), श्री गणेश जन्मोत्सव, श्री गणेश जी की उत्पत्ति, श्री गणपति विसर्जन महोत्सव प्रारंभ (महाराष्ट्र), मेला श्री गणपति उत्सव (मंडी) एवं मेला महासु सिरमौर (हिमाचल)


26 : शनिवार : ऋषि पंचमी का पर्व, प्रात: स्मरणीय अनंत श्री विभूषित श्री शंकराश्रम जी महाराज पूज्यपाद श्री दंडी स्वामी महाराज जी का निर्वाण दिवस महोत्सव (लुधियाना)

 

27 : रविवार : सूर्य षष्ठी व्रत (इस दिन गंगा स्नान का विशेष महात्म्य है), श्री कालू निर्वाण दिवस (जैन), बलदेव छठ (पलवल), मदर टैरेसा जयंती


28 : सोमवार : मुक्ता भरण सप्तमी, संतान सप्तमी, 16 दिनों के श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ (सप्तमी तिथि में), यात्रा श्री मणिमहेश जी (हड़सर, चम्बा) प्रारंभ


29 : मंगलवार : श्री राधाष्टमी, श्री राधा रानी जी की जयंती, श्री दुर्गा अष्टमी व्रत, श्री दूर्वा अष्टमी, स्वामी श्री हरिदास जी की जयंती (वृंदावनधाम), भागवत सप्ताह प्रारंभ, 16 दिनों के श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ (अष्टमी तिथि में) श्री दधीचि जयंती, मेला बरसाना


30 : बुधवार : श्री चंद नवमी, अदुख नवमी, श्री चंद जी महाराज जी की जयंती (उदासीन सम्प्रदाय महोत्सव), आचार्य श्री तुलसी जी का पट्टारोहण दिवस (जैन)


31 अगस्त : वीरवार : मेला गुग्गा माड़ी (सुबाथु, सोलन, हिमाचल)।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News