Festivals of july month 2023: जुलाई महीने के व्रत-त्यौहार आदि
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
4 जुलाई, मंगलवार: प्रथम (शुद्ध) श्रावण कृष्ण पक्ष प्रारंभ, अशून्यशयन व्रत, मंगलागौरी व्रत, हिंडोले उत्सव प्रारंभ (ब्रजमंडल)
6 गुरुवार: संकष्टी संकटनाशक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात्रि 10 बजकर 22 मिनट पर उदय होगा, दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर पंचक शुरू
7 शुक्रवार: नाग पंचमी (राजस्थान एवं बंगाल में)
10 सोमवार: श्रावण सोमवार व्रत, मासिक काल अष्टमी व्रत, सायं 6 बजकर 59 मिनट पर पंचक समाप्त, वन महोत्सव (हि.प्र.)
11 मंगलवार: श्री मंगलागौरी व्रत
13 गुरुवार: कामिका एकादशी व्रत, कामदा एकादशी
15. शनिवार: शनि प्रदोष (शिव त्रयोदशी) व्रत, श्रावण शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि) शिव चौदश व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय (पिहोवा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
16 रविवार: मध्यरात्रि बाद (17 जुलाई सूर्योदय से पहले) 5 बजकर 7 मिनट पर सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की कर्क संक्रांति एवं श्रावण महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन दोपहर तक है, मेला श्री नीलकंठ महादेव (लक्ष्मण झूला-ऋषिकेश, उत्तराखंड) प्रारंभ
17 सोमवार: स्नान दान आदि की श्रावणी अमावस, सोमवती अमावस, हरियाली अमावस, श्रावण सोमवार व्रत, मनसा पूजा (बंगाल) प्रारंभ, मेला प्रयागराज-हरिद्वार।