त्यौहार: 28 जनवरी से 3 फरवरी, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 08:55 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 15, माघ शुक्ल तिथि एकादशी, अर्ता द्वादशी (तिथि द्वादशी का क्षय), रविवार, विक्रमी संवत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 8 (माघ) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 21, फाल्गुन कृष्ण तिथि तृतीया, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 28 जनवरी भीष्म द्वादशी, तिल द्वादशी,त्रिस्पर्शा महाद्वादशी, लाल लाजपत राय जयंती, 29 जनवरी सोम प्रदोष व्रत, मेला जैसलमेर (राजस्थान) प्रारंभ, 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बलिदान दिवस, 31 जनवरी माघ पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, श्री सत्य नारायण व्रत, श्री ललिता जयंती, श्री गुरु रविदास जी जयंती, ग्रस्तोदय खग्रास चंद्र ग्रहण, जो पूरे भारत में दिखाई देगा। ग्रहण प्रारंभ सायं 5.18 (भारतीय स्टैंडर्ड टाइम) पर, ग्रहण समापन रात 8.42 पर, ग्रहण का सूतक प्रात: 8.18 पर प्रारंभ होगा, मगर कुछ विद्वानों का मानना है कि ग्रस्तोदय ग्रहण का सूतक बारह घंटे पहले शुरू हो जाता है, इस मतानुसार सूतक प्रात: 5.18 पर प्रारंभ हो जाएगा। 1 फरवरी फाल्गुन कृष्ण पक्षारंभ, 3 फरवरी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News