त्यौहार: 20 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 10:15 AM (IST)

भारत एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता का उदाहरण है क्योंकि यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई तथा जैन आदि धर्म एक साथ निवास करते हैं। पूरी दुनिया में भारत को पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्सव के देश के रुप में जाना जाता है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। हर एक उत्सव का अपना एक इतिहास, पौराणिक कथाएं और मनाने का विशेष महत्व है। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 6, मार्ग शीर्ष कृष्ण तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत 1938, दिनांक 29 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्ग शीर्ष प्रविष्टे 12, मार्ग शीर्ष कृष्ण तिथि द्वादशी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 20 नवम्बर को चेहलुम (मुस्लिम), 21 नवम्बर श्री काल भैरवाष्टमी, 22 नवम्बर राष्ट्रीय शक मार्गशीर्ष मासारंभ, 23 नवम्बर श्री सत्य साईं बाबा जयंती, श्री महावीर दीक्षा दिवस (जैन), 25 नवम्बर उत्पन्ना एकादशी व्रत, 26 नवम्बर शनि प्रदोष व्रत, ला डे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News