Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 10:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

17 अक्तूबर : मंगलवार : मध्यरात्रि बाद 1.29 मिनट पर सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की तुला संक्रांति एवं कार्तिक महीना प्रारंभ, कार्तिक एवं तुला संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन प्रात: 7.53 मिनट तक है, मुसलमानी महीना रबि-उल-सानी शुरू

18 : बुधवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत 

21 : शनिवार : श्री भद्रकाली माता जी की जयंती 

22  : रविवार : श्री दुर्गा अष्टमी व्रत, श्री महाअष्टमी, मेला माता श्री ज्वालामुखी जी, माता श्री बगलामुखी जी, श्री चामुंडा देवी जी एवं मेला माता श्री तारा देवी जी (शिमला) हि.प्र., कंजक पूजन 

23 : सोमवार : श्री दुर्गा नवमी, महानवमी, आश्विन शरद-शारदीय नवरात्रे समाप्त, सूर्य ‘सायन’ वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, हेमंत ऋतु प्रारंभ, मध्य रात्रि 4 बजकर 23 मिनट पर पंचक प्रारंभ, राष्ट्रीय महीना कार्तिक प्रारंभ, कंजक पूजन; 

24 : मंगलवार : विजयादशमी, मेला दशहरा, आयुद्ध पूजा, शस्त्र पूजा, मेला दशहरा कुल्लू (हि.प्र.) शुरू, नवरात्रे व्रत का पारण

 27 : शुक्रवार : 11वीं शरीफ (फातिहा यजद हूम, मुस्लिम पर्व)

 28 : शनिवार : श्री सत्यनारायण व्रत, स्नान दान आदि की आश्विन पूर्णिमा, भगवान श्री वाल्मीकि जी की जयंती, शरद पूर्णिमा, श्री लक्ष्मी, इन्द्र कुबेर पूजा, कार्तिक स्नान, ‘खंडग्रास चंद्रग्रहण’ सारे भारत में दिखाई देगा, 1 घंटा 19 मिनट का यह ग्रहण मध्यरात्रि 1.05 बजे प्रारंभ होकर मध्यरात्रि 2.24 बजे समाप्त होगा, ग्रहण का सूतक सायं 4.05 बजे प्रारंभ हो जाएगा, प्रात: 7.31 बजे पंचक समाप्त 

29 : रविवार : कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रारंभ, कार्तिक में मास पर्यंत तुलसीदल से श्री हरि जी की पूजा एवं तुलसी को दीपदान करना चाहिए

31 : मंगलवार : दश महाविद्या श्री कमला जी की जयंती, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News