Fast and festivals of August: इस पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 11:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

August 2022 Festival calendar

2 अगस्त : मंगलवार : नाग पंचमी, श्री मंगला गौरी व्रत, नर नारायण जयंती (श्री बद्रीधाम)

PunjabKesari Fast and festivals of August

3 : बुधवार : श्री कल्कि अवतार जयंती

4 : गुरुवार : श्री शीतला सप्तमी, गोस्वामी श्री तुलसीदास जी की जयंती, भगवान श्री पाश्र्वनाथ जी का निर्वाण दिवस

5 : शुक्रवार : श्री दुर्गाष्टमी व्रत, मेला माता श्री चिंतपूर्णी (छिन्नमस्तिका जी) एवं माता श्री नयना देवी जी (हिमाचल)माता के सावन के नवरात्रे एवं चाले समाप्त

PunjabKesari Fast and festivals of August

 6 : शनिवार : श्रावण नवरात्रे व्रत का पारणा

8 : सोमवार : पवित्र एकादशी व्रत, श्रावण सोमवार व्रत, शिवपूजन

9 : मंगलवार : श्री मंगला गौरी व्रत, भौम प्रदोष व्रत, श्रावण प्रदोष (शिव प्रदोष व्रत), विश्व आदिवासी दिवस, शोपियन यात्रा शुरू, मुहर्रम ताजिया

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari purnima

11 : गुरुवार : श्री सत्य नारायण व्रत, श्री अमरनाथ यात्रा गुफा दर्शन एवं मेला स्वामी श्री शंकराचार्य जी (श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर), शुक्ल-कृष्ण-यजुर्वेदि-अथर्व वेदि उपाकर्म, ऋषि तर्पण, नारियल पूर्णिमा, श्रावणी उपाकर्म, श्री हयग्रीव जयंती, श्री गायत्री जयंती, रक्षा बंधन (सायं समय)

12 : शुक्रवार: स्नानदान आदि की श्रावण पूर्णिमा, रक्षा बंधन, संस्कृत दिवस, दोपहर 2.49 मिनट पर पंचक प्रारंभ, मेला जयंती देवी (चंडीगढ़), भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रारंभ (पूर्णिमा प्रात: 7.06 मिनट तक है)

14 : रविवार : कज्जली (कज्जरी) तीज व्रत

15 : सोमवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी, चंद्रमा रात्रि 9.36 मिनट पर उदय होगा, भारत का स्वतंत्रता दिवस, श्रावण सोमवार व्रत, शिव पूजन।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News