व्रत और त्योहार- 30 दिसंबर 2018 से 5 जनवरी, 2019 तक

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 01:18 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारम्भ विक्रमी पौष प्रविष्टे 15, पौष कृष्ण तिथि नवमी, रविवार विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 9 (पौष) को होकर समाप्ति विक्रमी पौष प्रविष्टे 21, पौष कृष्ण तिथि अमावस, शनिवार को होगी।
PunjabKesari
पर्व, दिवस तथा त्योहार : 31 दिसंबर श्री पाश्र्वनाथ जयंती (जैन), ई. सन् 2018 समाप्त, 1 जनवरी सफला एकादशी व्रत, अंग्रेजी साल (ईस्वी सन्), 2019 प्रारम्भ, 3 जनवरी प्रदोष व्रत, 4 जनवरी मासिक शिवरात्रि व्रत, 5 जनवरी पौष अमावस, शनिवारी अमावस। खंड ग्रास सूर्य ग्रहण-यह ग्रहण धरती पर 5-6 जनवरी मध्य रात्रि, अर्थात् 6 जनवरी तड़के 5.04 पर शुरू होकर प्रात: 9.18 (भारतीय टाइम) तक खंड ग्रास सूर्य ग्रहण के रूप में पूर्वी एशिया यानी मध्य पूर्व चीन, जापान, उत्तरी-दक्षिणी कोरिया, उत्तर-पूर्वी रूस, मध्य पूर्व मंगोलिया, प्रशांत महासागर में दिखाई देगा। भारत में कहीं भी दिखाई न देगा।
PunjabKesari
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News