त्योहार: 13 मई से 19 मई, 2018

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 09:07 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 30, प्रथम (शुद्ध) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी संवत्, 2075, राष्ट्रीय शक संवत् 1940, दिनांक 23 (वैशाख) को होकर समाप्ति विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 6, प्रथम (अधिक) ज्येष्ठ शुक्ल तिथि पंचमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहारः 13 मई प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, 14 मई विक्रमी ज्येष्ठ संक्रांति, सूर्य, 15 मई प्रात: 5.02 (जालंधर समय) पर वृष राशि पर प्रवेश करेगा, मेला बंजार (कुल्लू), मेला ढूंगरी जातर (मनाली) प्रारंभ, 15 मई ज्येष्ठ अमावस, भौमवती अमावस, भावुका अमावस, वट सावित्री व्रत (अमावस पक्ष), शनैश्चर जयंती, विश्व परिवार दिवस, 16 मई ज्येष्ठ अधिक (पुरुषोत्तम) मासांरभ, चंद्र दर्शन, 17 मई रमजान (मुस्लिम) महीना  तथा रोजे (मुस्लिम) शुरू,विश्व दूरसंचार दिवस,18 मई श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, मेला शाढ़ी जातर (नगर, हिमाचल) प्रारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News