पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 30 अगस्त से 5 सितम्बर, 2020 तक

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 06:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 15, भाद्रपद शुक्ल तिथि द्वादशी रविवार, विक्रमी संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत 1942, दिनांक 8 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 21, प्रथम (शुद्ध) आश्विन कृष्ण तिथि तृतीया, शनिवार को होगी।

PunjabKesari, Fast and festival, Fast Festival 30th august to 05th september, Anant Chaturdashi fast, Satya Narayan, Purnima Shradha, Mela Baba Sodal, Sri Ganesh Chaturthi Vrat, Vrat or tyohar, Hindu Vrat Upvaas, Vrat Katha In Hindi, Hindu Vrat Tyohar, vrat This Year Calender, Festivals This Year Calender, हिन्दू त्यौहार
पर्व, दिवस तथा त्यौहार :
30 अगस्त  प्रदोष व्रत, श्री भुवनेश्वरी जयंती, नारद उत्सव (दरबार श्री बद्रीनाथ धाम), मुहर्रम (मुस्लिम), 31 अगस्त आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन), 1 सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत, श्री सत्य नारायण व्रत, प्रोष्ठ पदी श्राद्ध, पूर्णिमा का श्राद्ध (प्रात: 9.39 के उपरांत-जालंधर समय), मेला बाबा सोढल (जालंधर), मेला छपार, 2 सितम्बर भाद्रपद पूर्णिमा तिथि प्रतिपदा का श्राद्ध (प्रात: 10.52 के उपरांत)।
PunjabKesari, Fast and festival, Fast Festival 30th august to 05th september, Anant Chaturdashi fast, Satya Narayan, Purnima Shradha, Mela Baba Sodal, Sri Ganesh Chaturthi Vrat, Vrat or tyohar, Hindu Vrat Upvaas, Vrat Katha In Hindi, Hindu Vrat Tyohar, vrat This Year Calender, Festivals This Year Calender, हिन्दू त्यौहार
मेला गोइंदवाल (तरनतारन), 3 सितम्बर प्रथम (शुद्ध) आश्विन कृष्ण पक्षारंभ, तिथि द्वितीया का श्राद्ध (दोपहर 12.27 के उपरांत), 5 सितम्बर तिथि तृतीया का श्राद्ध, श्री गणेश चतुर्थी व्रत, अध्यापक दिवस, डाक्टर एस. राधाकृष्णन जन्म दिवस। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News