Kundli Tv- 9 सितंबर से 15 सितंबर, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 09:27 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 24, भाद्रपद कृष्ण तिथि अमावस, रविवार, विक्रमी संवत् 2075 राष्ट्रीय शक संवत् 1940, दिनांक 18 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 30, भाद्रपद शुक्ल तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 9 सितम्बर भाद्रपद अमावस, कुशा ग्रहणी अमावस, कुशोत्पाटिनी अमावस, पिठोरी अमावस, अमर शहीद लाला जगत नारायण जी का बलिदान दिवस, मेला रानी सती (झुंझुनूं), 10 सितम्बर भाद्रपद्र शुक्ल पक्षारंभ, पं. गोविंद वल्लभ पंत का जन्म दिवस, 11 सितम्बर चंद्र दर्शन, संत विनोबा भावे जन्म दिवस, मेला डेरा बाबा श्री गोसाईं आणा (कुराली), 12 सितम्बर हरितालिका तृतीया, गौरी तृतीया, कलंक (पत्थर) चतुर्थी (चंद्र दर्शन निषेध), हिजरी साल 1440 (मुस्लिम) तथा मुहर्रम (मुस्लिम) महीना शुरू, 13 सितम्बर श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, श्री गणेशोत्सव (मंडी, ऊना), प्रारंभ, 14 सितम्बर ऋषि पंचमी पर्व, सम्वत्सरी महापर्व (जैन), हिन्दी दिवस, मेला पट्टï (भद्रवाह) प्रारंभ, श्री गर्गाचार्य जयंती,15 सितम्बर सूर्य षष्ठी व्रत, श्री कालू निर्वाण दिवस (जैन), मेला श्री बलदेव छठ (पलवल)।
PunjabKesari
Kundli Tv- Birth time और वास्तु का क्या है CONNECTION (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News