त्यौहार: 25 मार्च से 31 मार्च, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 09:59 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 12, चैत्र शुक्ल तिथि अष्टमी पर्ता नवमी (तिथि नवमी का क्षय), रविवार, विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940 दिनांक 4 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 18, चैत्र शुक्ल तिथि पूर्णिमा, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 25 मार्च को श्री रामनवमी, श्री रामावतार जयंती, नवरात्रे समाप्त, मेला रामबन (जम्मू-कश्मीर), श्री महातारा जयंती, श्री रामनवमी पर्व (दरबार श्री पिंडोरी धाम तथा दरबार श्री ध्यानपुर) (गुरदासपुर), मेला हरचोवाल (गुरदासपुर), 27 मार्च कामदा एकादशी व्रत, 28 मार्च श्री विष्णु दमनोत्सव, 29 मार्च प्रदोष व्रत, श्री महावीर जयंती (जैन), अनंग त्रयोदशी, 30 मार्च श्री शिव दमनोत्सव, श्री सत्य नारायण व्रत, गुड फ्राई-डे, देवी मेला हाथीहरा (कुरुक्षेत्र), मेला कांसा देवी (मोहाली) प्रारंभ, 31 मार्च चैत्र पूॢणमा, श्री हनुमान जयंती (दक्षिण भारत), वैशाख स्नान प्रारंभ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News