ये 5 सपने किसी से न करें शेयर, होता है अशुभ
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 05:57 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नींद में सपने देखना एक सामान्य बात है। कई सपने ऐसे होते हैं जिसे व्यक्ति आंख खुलते ही भूल जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी सपने होते हैं जो नींद खुलने के बाद याद रहते हैं। जो सपने याद रहते हैं हम अकसर जागने के बाद दूसरों को बताते हैं। स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को बेहद शुभ संकेत माना जाता है और इन सपनों को देखने से भविष्य में शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप इन सपनों को किसी के साथ शेयर कर लेते हैं तो इसका शुभ फल नहीं मिल पाता। इसलिए कुछ विशेष संयोग वाले और शुभ सपनों को दूसरे व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से इनका शुभ फल समाप्त हो जाता है। तो आईए जानते हैं किन सपनों को दूसरों को नहीं बताना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में अगर आप चांदी का कलश या चांदी से भरा कलश देखते हैं तो यह बेहद शुभ सपना माना जाता है। ऐसे सपने का अर्थ होता है कि व्यक्ति के जीवन से दुख, दर्द और कष्ट दूर होने वाले हैं। इसलिए अगर आप ऐसा सपना देखते हैं तो इसे किसी से न कहें।
तो वहीं अगर आपको सपने में भगवान दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत है कि जल्दी ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। ऐसे में यदि आप इस सपने को किसी के साथ शेयर करते है तो आपका बनता हुआ काम भी बिगड़ सकता है। इसलिए भूल कर भी ये सपना किसी के साथ शेयर न करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
इसके अलावा बहुत ही स्पेशल लोगों को किसी की मौत के सपने आते हैं। हालांकि ये सपना होता तो भयानक है लेकिन आपको बता दें सपने में किसी की मौत देखना शुभ माना गया है। दरअसल ऐसे सपने इस बात का संकेत है कि आपकी सभी परेशानियों का अंत होने वाला है। साथ ही आपने जिसकी भी मौत देखी है उसकी उम्र में ईजाफा हो गया है। लेकिन अगर आप किसी के साथ इसका जिक्र कर देते हैं तो सपने का असर खत्म हो जाता है।
सपने में अगर आप लाल फूलों का बगीचा देखते हैं या फिर प्रकृति से संबंधित कोई सपना देखते हैं तो इसे अच्छा माना जाता है। ऐसे सपने इस बात का संकेत होते हैं कि जल्द ही आपके जीवन में बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए।
स्वपन शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने सपने में मछली को तैरते या वैसे मछली को देखते हैं तो कभी भी इसका जिक्र किसी से न करें, क्योंकि इस सपने का मतलब होता है कि आपको बहुत जल्द धनलाभ होने वाला है।.
इसके अलावा सपने में सांप दिखना धन लाभ का संकेत है। इसे भी कभी किसी से नहीं कहना चाहिए।