आपको भी आते हैं मरे हुए परिजनों के अजीबो-गरीब सपनें तो...

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 01:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रात को सोते समय सपने हर किसी को आते हैं। मगर कई बार कुछ ऐसे सपने आ जाते हैं जो इंसान को बेचैन कर देता है। जिस वजह से कई बार व्यक्ति बहुत परेशान सा रहने लगता है और उसी सपने के बारे में सोचता रहता है। मगर क्या आप जानते हैं इन सपनों का कोई न कोई मतलब होता है। जी हां, शायद आपको इस बारे में जानकारी न हो, तो क्या हुआ हम आपको बताते हैं स्पप्न शास्त्र के बारे में जिसमें मानव जीवन को आने वाले तमाम तरह के सपनों का मतलब वर्णित है। आज हम बताने वाले हैं अगर किसी व्यक्ति के सपने में मृत परिजन आते हैं तो ये शुभ संकेत की ओर इशारा करता है या अशुभ की तरफ़। तो चलिए देर न करते हुए विस्तारपूर्वक जानते हैं इस बारे में-
PunjabKesari, स्वप्न शास्त्र, Dream interpretation, Meaning of Dreams, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology, Hindu Shastra, Hindu Religion, Prediction In hindi, Punjab Kesari, Dharm
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक को घर परिवार के उस परिवारजन का सपना आए जो बीमार होकर मृत्यु को प्राप्त हो चुका हो परंतु वह सपने में एकदम स्वस्थ दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि मरने के बाद उसका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो चुका है। ऐसा कहा जाता है यह सपना ये कहता है कि उनके बारे में सोचकर खुद को परेशान न करें। बता दें स्वप्न शास्त्र में इसे आश्वासन स्वप्न के नाम से जाना जाता है।

इसके उल्टा अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, मगर सपने में वह जीवित पर बीमार दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी है। जिसे वह आपके माध्यम से पूरी कराना चाहता है। 
PunjabKesari, स्वप्न शास्त्र, Dream interpretation, Meaning of Dreams, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology, Hindu Shastra, Hindu Religion, Prediction In hindi, Punjab Kesari, Dharm
तो वहीं कई बार सपने में स्वर्गवासी परिजन दिखते तो हैं मगर वो किसी तरह की कोई बात नहीं करते, ऐसे सपने को समझ पाने में काफी परेशानी होती है। तो बता दें स्वप्नशास्त्र में  ऐसे सपने में हमारे जीवन में चल रही गतिविधियों के बारे में आगाह करते हैं। यानि वर्तमान में हम कुछ गलत कार्य करने जा रहे हैं या फिर कुछ गलत करने का विचार रहे हैं।

अगर किसी जातक को उसके मरे हुए घर के कोई परिवार जन सपने में आकर आशीर्वाद दें तो इसका मतलब होता है कि जो भी काम आप करने की सोच रहे हैं उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि अगर सपने में मृत परिजन दुखी दिखाई दें तो इसका मतलब वो हमारे किसी कार्य से खुश नहीं हैं। 
PunjabKesari, स्वप्न शास्त्र, Dream interpretation, Meaning of Dreams, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology, Hindu Shastra, Hindu Religion, Prediction In hindi, Punjab Kesari, Dharm


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News