सोमवार को करें ये उपाय, शिव कृपा के साथ होगी हर मनोकामना पूर्ण

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 11:54 AM (IST)

सोमवार के दिन शिवपूजा का विधान है। भोलेनाथ एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना की पूर्ति होती है। यदि भोलेनाथ की पूजा शिवमंत्र के साथ की जाए तो भाग्योदय के साथ रोजगार, उन्नति व मनचाहे जीवनसाथी पाने की मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है। 

सोमवार के दिन एक समय रात्रि में भोजन का व्रत संकल्प लें। सबसे पहले सुबह शीघ्र उठकर स्नानदि कार्यों से निवृत होकर शिवालय जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। जलाभिषेक के समय नीचे लिखे शिव मंत्र का उच्चारण करें। नीचे लिखे उपायों को करते समय भी शिवमंत्र का संमरण करते रहें। 

ऊँ महाशिवाय सोमाय नमः।

शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद गाय का दूध अर्पित करें। इससे तन, मन अौर धन संबंधी हर समस्या दूर होती है। 

शिवलिंग पर शहद की धारा अर्पित करें। इससे आजीविका. नौकरी व व्यवसाय से संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। 

इसके बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें अौर लाल चंदन लगाएं व श्रृंगार करें। माना जाता है कि शिवलिंग पर चंदन लगाने से जीवन में सुख-शांति आती है। 

इन उपायों के बाद यथाशक्ति गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य अर्पित कर शिव आरती करें। साथ ही शिव जी को अर्पित किए गए दूध, शहद को चरणामृत के रूप में ग्रहण करें और चंदन लगाकर मनोकामना पूर्ति हेतु भोलेनाथ से प्रार्थना करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News