Famous होने के लिए शनिवार को न करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 10:15 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

ज्योतिष की मानें तो शनि को अति निर्दयी ग्रह माना जाता है। हर किसी में शनि को लेकर हमेशा एक खौफ़ बना रहता है। शनि को जितना अशुभ और मारक ग्रह माना जाता है, उतना वह है नहीं बल्कि मोक्ष देने वाला एक मात्र शनि ग्रह ही है। सत्य तो यह है कि शनि हर प्राणी के साथ उचित न्याय करते हैं। यह कर्मफल दाता माने जाते हैं अर्थात जो हर किसी को उसके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि ज्योतिष में शनि को शुभ फल देने वाला भी माना गया है। यदि शनि कुंडली में शुभ फल देते हैं तो वह व्यक्ति को बहुत प्रसिद्ध बना देते हैं। 

PunjabKesari

शनि वैसे तो हर समय राशियों पर अपना प्रभाव दिखाते हैं लेकिन अपनी ढैया व साढ़ेसाती आदि में इसका प्रभाव अधिक हो जाता है। यदि आप भी बिना किसी खर्च के शनि के बुरे प्रभावों को कम करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं, सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इस से शनि के अशुभ फलों का प्रभाव नहीं होता और समाज में यश बढ़ता है।

नॉनवैज न खाएं। 

घर में काली टाइल्स और मार्बल का प्रयोग न करें। 
PunjabKesari

काले कपड़ों का प्रयोग न करें।

भोजन करने से पहले हमेशा भोजन का पहला भाग किसी कुत्ते को खिलाएं।

PunjabKesari

सोने से पूर्व दक्षिण दिशा को प्रणाम करने के बाद सिरहाने को दक्षिण में रखें।

शुभ कार्य की शुरुआत करते वक्त पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके पीपल पर पानी वाला नारियल तोड़ें व आधा वहीं छोड़कर बाकी का आधा नारियल बांट दें।

व्यापार से संबंधित कोई सामग्री व सामान शनिवार या अमावस पर न लें।

PunjabKesari

शनिवार को शनि मंत्र ओम् प्राम् प्रीम् प्रौम् स शनैश्चराय नम: का कम से कम एक माला जाप करें।

किसी गरीब व असहाय का हक न मारें, जितना हो सके इनकी मदद करें। 

किसी के साथ अन्याय न करें।

क्या आपके बच्चे नहीं सुनते आपकी बात (देखें VIDEO)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News