किसी से उधार न लें ये सामान, तंत्र शक्तियों की गिरफ्त में आ सकते हैं आप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 08:55 AM (IST)

अभिचार मूलत: अघोर कर्म हैं जिसका उपयोग दूसरे को वश में करके अथवा दूसरे को नुकसान पंहुचाकर सिद्ध किया जाता है। इसका मूल कारण यह है की व्यक्ति किसी दूसरे को कभी खुश देख नहीं सकता इसी कारण वो तंत्र-मंत्र और काले जादू का रास्ता अपनाकर दूसरे को नीचा दिखाकर हानि पंहुचाने का कर्म करता है। भारतीय वैदिक शास्त्रों में अभिचार पर बहुत कुछ लिखा गया है। अभिचार मूलत: तंत्र मंत्र और काले जादू को माना जाता है। आज के मॉडर्न युग में अपने सुख से अधिक दूसरों का दुख अधिक खुशी देता है। अपने घर में भी कुछ खास चीजों को ध्यान में रखकर तंत्र शक्तियों के प्रयोग से बच सकते हैं।


* सोमवार के दिन कभी भी किसी से दूध न मांगे।

 

* मंगलवार के दिन किसी की दी हुई मिठाई को न खाएं। 

 

* बुधवार के दिन किसी के द्वारा दी गई हरी सब्जी और अण्डे न खाएं। 

 

* वीरवार के दिन किसी की दी हुई पीली चीज इस्तेमाल न करें।

 

* शुक्रवार के दिन किसी के द्वारा दिए गए इत्र, रूमाल और फूल न लें।

 

* शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजें अथवा काले रंग के कपड़े गिफ्ट के रूप में स्वीकार न करें।

 

* रविवार के दिन तांबे से बनी चीजें आटे या सूजी से बना हलवा स्वीकार न करें। 

 

* कभी भी किसी के द्वारा दी गई सफेद मिठाई न खाएं अगर खानी भी हो तो मिठाई का थोड़ा सा टुकड़ा चौराहे पर फेंक कर बाद में ग्रहण करें।

 

* कभी भी किसी से नींबू उधार लेकर उपयोग न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News