Diwali 2020: ये हैं आज के शुभ मुहूर्त, दिन और रात रहेंगे खास

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali 2020 Shubh Muhurat: कार्तिक मास की काली अमावस्या अर्थात दीपावली की रात में हर घर दीपों की रोशनी से जगमगाता नजर आता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन साक्षात मां लक्ष्मी घर आती हैं। शास्त्रों के अनुसार अगर मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में की जाए तो उनकी विशेष कृपा मिलती है। दिन-रात के संयोग को प्रदोष काल कहा जाता है।

PunjabKesari Diwali Shubh Muhurat

Lakshmi Puja 2020- प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त लक्ष्मी पूजन का सबसे उत्तम समय स्थिर लग्न होने से पूजा का विशेष महत्व है। महानिशीथ काल मध्य रात्रि के समय आने वाला मुहूर्त माता काली के पूजन का विधान तांत्रिक पूजा के लिए शुभ समय।

Deepavali 2020- देवी लक्ष्मी का पूजन प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त) में किया जाना चाहिए। प्रदोष काल के दौरान स्थिर लग्न में पूजन करना सर्वोत्तम माना गया है। इस दौरान जब वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि लग्न में उदित हों तब माता लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए क्योंकि ये चारों राशि स्थिर स्वभाव की होती हैं। मान्यता है कि अगर स्थिर लग्न के समय पूजा की जाए तो माता लक्ष्मी अंश रूप में घर में ठहर जाती हैं।

How do you perform Diwali Puja- महानिशीथ काल के दौरान भी पूजन का महत्व है लेकिन यह समय तांत्रिक, पंडित और साधकों के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है। इस काल में मां काली की पूजा का विधान है। इसके अलावा वे लोग भी इस समय में पूजन कर सकते हैं जो महानिशीथ काल के बारे में समझ रखते हों।

PunjabKesari Diwali Shubh Muhurat

Diwali 2020 Puja Timing- दीवाली 2020 शुभ पूजन मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 14 नवम्बर की शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 7 बजकर 24 मिनट तक।

Diwali puja shubh muhurat- प्रदोष काल मुहूर्त : 14 नवम्बर की शाम 5 बजकर 28 मिनट से रात 8 बजकर 7 मिनट तक

Diwali 2020 Shubh Muhurat timing- वृषभ काल मुहूर्त : 14 नवम्बर की शाम 5 बजकर 28 मिनट से रात 7 बजकर 24 मिनट तक

Auspicious Timings of laxmi puja- चौघड़िया मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन
दोपहर में लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 14 नवम्बर की दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से शाम को 4 बजकर 7 मिनट तक।

Diwali 2020 Puja Time- शाम में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त : 14 नवम्बर की शाम को 5 बजकर 28 मिनट से शाम 7 बजकर 7 मिनट तक।

Lakshmi Puja Muhurat- रात में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त : 14 नवम्बर की रात 8 बजकर 47 मिनट से देर रात 1 बजकर 45 मिनट तक।

Deepawali Shubh Muhurat 2020: प्रात:काल में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त : 15 नवम्बर को 5 बजकर 4 मिनट से 6 बजकर 44 मिनट तक।

PunjabKesari Diwali Shubh Muhurat

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News