‘सिडनी में धूमधाम से मनाया दीवाली का त्यौहार’

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 08:50 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सिडनी (स.ह.): सिडनी में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दीवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। हालांकि कोरोना के चलते कई जगह सख्त पाबंदियां थीं लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखकर इस त्यौहार की चमक फीकी नहीं पड़ने दी। खुशी के मौके पर प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाऊस रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि इस त्यौहार से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष ‘विशेष महत्व’ है क्योंकि दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है। उन्होंने एक सुनिश्चित भविष्य के लिए आशा और सकारात्मकता के साथ संदेश दिया। भारत के महा वाणिज्य दूत मनीष गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और अपनी शुभकामनाएं दीं। महा वाणिज्य दूतावास में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र ने गिद्दा, मणिपुरी नृत्य, कर्नाटक वाद्य, कथक और भरत नाट्यम से खूब रौनक बिखेरी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News