Diwali: दिवाली से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान, महालक्ष्मी खोलेंगी धन-संपत्ति के भंडार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 03:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali 2025: दिवाली हिन्दू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ पर्व है। यह केवल रोशनी, मिठाइयां और पटाखों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह धन, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी, जो धन, वैभव और सुख-शांति की देवी हैं का विशेष रूप से पूजन किया जाता है। माता लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और समृद्धि की देवी माना जाता है। उन्हें विष्णु सहधर्मिणी भी कहा गया है। पुराणों में वर्णित है कि समुद्र मंथन के समय देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं और तब से उनके पूजन से धन, वैभव और सुख-समृद्धि की प्राप्ति मानी जाती है। पैसा व्यक्ति की पावर होता है। इसके अभाव में जीवन यापन करना असंभव है। घर में धन-संपत्ति के द्वार खुले रहें यह तभी संभव है जब लक्ष्मी दस्तक देंगी इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें जैसे-

PunjabKesari Diwali
श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र को चेकबुक, पासबुक या धन से संबंधित कागजों के साथ रखें।
आटे में शक्कर मिला कर काली चींटियों को खिलाने से पैसे से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है।

PunjabKesari Diwali
गृहणी जब भोजन बनाना आरंभ करे तो पहली रोटी गाय को खिलाएं, इससे घर में दरिद्रता नहीं आती।
सुबह किसी भी पारिवारिक सदस्य के भोजन करने से पहले घर में झाड़ू जरूर लगा लें।

PunjabKesari Diwali
सूरज ढलने के बाद झाड़ू-पोंछा न करें अन्यथा लक्ष्मी रूठ जाएंगी।
लक्ष्मी कृपा के लिए हर बृहस्पतिवार सुहागन स्त्री को कोई भी सुहाग की वस्तु भेंट करें।

PunjabKesari Diwali
धन प्राप्ति के लिए सफेद रंग की चीजें जैसे दूध, खीर, सफेद फूल, चावल, मिठाई आदि का दान समय-समय पर करते रहें।
तिजोरी में लक्ष्मी यंत्र अथवा कुबेर यंत्र रखने से कभी धन की कमी नहीं होती।

PunjabKesari Diwali
बच्चों को घर की दीवारों अथवा फर्श पर पैंसिल, चाक आदि से निशान न बनाने दें। इससे घर-परिवार पर कर्ज के काले बादल मंडराते रहते हैं।
धन से संबंधित कोई भी काम सोमवार अथवा बुधवार को करें। शुभ लाभ की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Diwali


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News