Diwali 2022: जाने-अनजाने में किए ये काम कर सकते हैं जीना हराम
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 05:09 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म में दिवाली के त्यौहार को तमाम प्रमुख त्यौहारों में से एक माना जाता है। प्रचलित धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तो के घर जाकर उन्हें धन और ऐश्वर्य प्राप्ति का वरदान देती हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बेहद जरूरी होता है परंतु कई बार कुछ लोग उत्सुक्ता वश या अज्ञानता के चलते कुछ ऐसे कार्य कर लेते हैं जो दिवाली के दिन करने शुभ नहीं माने जाते। कहा जाता कुछ लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे मां लक्ष्मी रूठ जाती है और घर से दूर चली जाती है जिसके परिणाम स्वरूप घर से सुख के साथ साथ समृद्धि भी चली जाती है। तो आइए जानते हैं ऐसी बातों के बारें में जिन्हें दीपावली के दिन बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए-
अक्सार देखा जाता है दिवाली के दिन लोग शराब का सेवन करते हैं और जुआ खेलते हैं लेकिन ऐसा करना अपने घर में दरिद्रता को खुद बुलावा देना है। इस पवित्र पर्व परमदिरा, मास आदि का सेवन करने से घर में गरीबी और दरिद्रता आती है।
बता दें, दीवाली के दिन देर तक नहींसोना चाहिए। इस दिन सुबह यानी ब्रह्ममुहूर्त में उठना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर को धन से भरदेती हैं। तो ऐसे में मां की कृपा पाने के लिए इस दिन सुबह जल्दी उठकर मांकी पूजा आराधना करनी चाहिए। तो वहीं इस दिन शाम के समय भी कभी नहीं सोना चाहिए। माना जाता है इस दिन शाम के समय सोने से घर में दरिद्रता आती है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
इस दिन भूलकर भी बड़ों का अपमान नहीं करनाचाहिए। कैसे भी हालत क्यों न हो । दिवाली के शुभ दिन पर बड़ों का अपमान करनेसे मां लक्ष्मीो रूठ जाती है। इसके अलावा इस दिन न ही घर में क्लेहश करना चाहिए। माना जाता है दिवाली के दिन जिस घर में कलह होता है उस घर में मां लक्ष्मी नहीं आती। और न ही उनकी कृपा मिलती है।
वैसे तो दिवाली के त्योहार पर हरकोई अपने घर की साफ-सफाई करता है। लेकिन अगर किसी के घर में सफाई न हो वहां देवीलक्ष्मी चरण नहीं डालती। धार्मिक ग्रंथो में भी इस बात का वर्णन है कि जहां साफ-सफाई होती है वहां देवी-देवताओं का वास होता है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मीावहीं आती हैं जहां साफ-सफाई हो। इसके साथ ही घर के बाहर रंगोली भी बनानीचाहिए। फूलों की माला और दियों से घर को सजाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
अंत में बात करते है जो बेहद ज़रूरीहै। इस दिन किसी पर भी क्रोध नहीं करना चाहिए। ये खुशियों और रोशनी का त्योमहारहै। इसी की तरह ही हमें खुशी से चहकते रहना चाहिए। अपने गुस्सेह पर काबू रखनाचाहिए। इस दिन क्रोध करने से महालक्ष्मी आपसे नाराज़ हो जाती है। और ऐसे लोगोंके घर में अंशाति का वातावरण बना रहता है।