लव राशिफल- हां तू ही है तुझसे ही हुआ है, इश्क तुझे ये बताएं
punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 09:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- इस राशि के लोगों के लिए दिन प्यार मोहब्बत से भरा हुआ रहेगा। यानि मैरिज अनमैरिड दोनों ही तरह के लोगों पार्टनर से खूब प्यार मिलने वाला है।
वृष- आप लोगों को थोडया संभलकर रहने की आवश्यकता है वरना आपके प्रेमी रिश्के को कोई तीसरा आकर खराब कर सकता है। मैरिड लोग आज अपने पार्टनर के साथ छुट्टी का भरपूर आनंद लेंगे।
मिथुन- इस राशि के लोग आज बहुत दिनों के बाद मन की असमंजस को दूर कर पाने में कामयाब होंगे। यानि अपने स्पेश्ल वन से प्यार का इजहार कर सकते हैं। मैरिड लेगों के जीवन में रोमंस की कमी दूर होगी।
कर्क- आपका सितारा अच्छा साबित होगा। प्रेम जीवन में है तो पार्टनर आज आपको कुछ अनएक्सपैकटिड तोहफ दे सकता है। तो इसके विपरीत मौरिड लोगों के जीवन में तनाव बढ़ सकता है।
सिंह- जितना हो सके अपने पार्टनर की सेहत का खास ख्याल रखें। वरना परेशानी हो सकती है। मैरिड लोगों के बीच की गलतफहमियां गूर हो सकती हैं। मगर ध्यान रहे अपने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाज़ी न करें।
कन्या- आज आप अपने पार्टनर से खुलकर अपने प्यार क् इजहार कर पाने में सक्षम होंगे। दिल की और भी कई बातें शेयर करेंगे। जिसकी मदद से एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी।
तुला- विवाहित लोगों के जीवन में आज किसी तरह का विवाद पैदा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि एक-दूसरे के क्रोध न करें। वरना रिश्तों में कड़वाहट बढय सकती है।
वृश्चिक- आज प्यार की खुमारी आपके ऊपर सिर चढ़कर बोलेगी। आप पूरी तरह से अपनी सुद-बूद खोए हुए पाए जाएंगे। पार्टनर से मिलने की ललक आपको बेचैन करेगी। मैरिड लोग भी अपने जीवनसाथी के साथ खुश रहेंगे।
धनु- आपको अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए खास प्रयत्न करने होंगे। साथ ही ध्यान रखें कि उत्सुक्त वश ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पार्टनर आप पर गुस्सा हो जाए। मैरिड लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।
मकर- आपको प्यार में बहुत बड़ा धोखा मिल सकता है। जिससे आपका दिल बहुत बुरी तरह से टूटेगा। मैरिड लोगों के लिए दिन मिला जुला रहेगा। दोनों के बीच कभी तकरार तो कभी प्यार होगा।
कुंभ- पार्टनर की आंखों से निकलने वाला हर आंसू आपको बहुक तकलीफ देगा। जिसके बाद उनका मूड सही करने के लिए हर संभव कार्य करेंगे। विवाहित लोग भी अपने जीवनसाथी को समझने का प्रयास करेंगे।
मीन- आज पार्टनर के साथ होने पर भी दूरी का एहसास होगा। जिससे मन काफी परेशान रहेगा। बेहतर होगा कि खुद को और पार्टनर को थोड़ा समय दें ताकि गलतफहमियां दूर हो सके। मैरिड लोग पार्टनर व फैमिली के साथ समय बिताएंगे