Daily horoscope : आज का राशिफल, आपकी लाइफ में लाएगा तूफान या सुकून ?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : दुश्मनों को कमजोर समझने की न तो भूल करें और न ही नुकसान पहुंचा सकने की उनकी क्षमता का कम मूल्यांकन करें। 

वृष: संतान के सॉफ्ट तथा हैल्पिंग रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।

मिथुन: कोर्ट-कचहरी के कामों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कर्क : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल तथा इफैक्टिव रहेगा, आप जोश-उत्साह के साथ अपने कामों को निपटाने की क्षमता रखेंगे। 

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा। 

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत से बचाव रखें।

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 2 जुलाई-  मोहब्बत का सपना दिखाया है तूने  

Tarot Card Rashifal (2nd July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: उलझनों-झमेलों, पेचीदगियों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम बिगड़ सकता है, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।  

वृश्चिक : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी फायदा देगी।

धनु : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, मान-सम्मान की प्राप्ति, अफसरों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी।

मकर : धार्मिक ए‌वं सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, जनरल तौर पर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।  

कुम्भ : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतें, सफर भी न करना ठीक रहेगा।  

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News