Daily Horoscope: आज इन राशि वालों पर बनी रहेगी विश्वकर्मा जी की कृपा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 09:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट की तरफ से फिक्र परेशानी, तनातनी रह सकती है।

वृष: शत्रु की न तो अनदेखी करें और न ही उसे ज्यादा लिफ्ट दें, क्योंकि वह आपको नुक्सान पहुंचाने की अपनी हरकत से कभी बाज न आएगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मिथुन: कामकाजी दशा ठीकठाक, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, मगर संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रहेगी, सोच विचार में भी नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी।

कर्क: किसी भी जायदादी काम को हल्के भाव से न लें क्योंकि सितारा उलझनों परेशानियों वाला है, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

आज का राशिफल 25 अक्टूबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

सिंह: उत्साह, हिम्मत तथा जोश बना रहेगा, शत्रु आपके  समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग परेशान कर सकते हैं।

कन्या: सितारा आमदन वाला तो है फिर भी धन का ठहराव न होगा, कामकाजी लेन-देन के काम भी अलर्ट रह कर करें।

 

लव राशिफल 25 अक्टूबर, 2022- हंसना उनकी आदत है और उन्हें देखना हमारी

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें ज्यादा जोर लगाने पर कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

वृश्चिक: चूंकि सितारा उलझनों मुश्किलों वाला है, इसलिए कोई भी नया काम या प्रोग्राम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

Tarot Card Rashifal (25th october, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी,  प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, ब्यूटीफिकेशन के साथ जुड़े लोगो को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर: किसी भी सरकारी काम को सहजता के साथ व करना चाहिए, क्योंकि अफसरों तथा बड़े लोगों का रुख सख्त दिखेगा।

कुम्भ: आम सितारा बाधाओं मुश्किलों वाला, इसलिए आप अपने किसी भी यत्न को उसके टार्गेट तक न पहुंचा सकेंगे।

मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, पांव फिसलने का भी डर बना रहेगा, इसलिए चलते-फिरते समय पूरी एहतियात बरतनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News