चंद्र दर्शन- जानिए किन राशि वालों पर होगा चंद्र देव की कृपा

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
मित्रों, सज्जन-साथियों के साथ मेल-मिलाप तथा उनकी सहायता के साथ आपकी कोई समस्या परेशानी सुलझ सकती है मगर सेहत का ध्यान रखें।

वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
खेती उत्पादों, खादों, बीजों, खेती उपकरणों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी मगर शीत वस्तुओं का कम सेवन करना सही रहेगा।

कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
ड्रक्स, कैमिकल्स, रंग, रोगन, पैट्रोलियम तथा पैट्रोलियम उत्पादों का काम करने वालों को किसी कामकाजी मुश्किल के साथ निपटना पड़ सकता है।

सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या राह से हट सकती है, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में विजय मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति साफ्ट, हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, पौराणिक लिट्रेचर पढऩे में जी लगेगा, आम हालात भी पहले जैसे ठीकठाक रहेंगे।

वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा सेहत में गड़बड़ी रखने वाला, इसलिए खान-पान में बद परहेजी से बचना चाहिए। बेगाने झमेलों से भी अपने आपको बचा कर रखें।

धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।

मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
दुश्मनों से फासला रखें, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, मगर आम हालात ठीक से रहेंगे।

कुम्भ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, मगर कोई भी सरकारी यत्न अनमने मन के साथ न करें।   

मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा कोर्ट कचहरी के कामों को संवारने, इज्जत-मान देने वाला, मगर हल्की नेचर वाले लोगों के साथ निकटता न रखनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News