कोरोना से मुक्ति के लिए बाबा कर रहे हैं ठंडी जलधारा में कठोर तप
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): भारत देश योगियों व साधुओं को देश कहा जाता है, जहां लोग अपने नश्वर शरीर के प्रति मोह छोडकर सर्वे सुखिन: की कामना करते हैं। ऐसा ही कुछ आजकल दिल्ली के अकबरपुर माजरा मोड पर बने एक मंदिर में देखने को मिल रहा है। जहां थरथरा देने वाली प्रचंड सर्दी में एक साधु ठंडी जलधारा में कठोर तपस्या में लीन है। यही नहीं साधु को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे है।
बाबा का कहना है कि वो मानवता की भलाई और कोरोना से मुक्ति के लिए कठोर तप कर रहे हैं। बता दें कि यह साधू नाथ पंथ के बाबा अनिल नाथ हैं। इनका कहना है कि अधिक कठोर तपस्या करने से अधिक जल्दी फल की प्राप्ति होती है। इसीलिए यह शीत ऋतु में ठंडे जलधारा के बीच लगातार अपनी कठोर तपस्या कर रहे हैं।
यही नहीं उनकी इस कठोर तपस्या में ग्रामीण भी पूरा योगदान दे रहे हैं। बाबा 41 दिनों तक अपनी इस कठोर तपस्या को जारी रखेंगे। लेकिन गांव के लोगों के लिए इस ठंड के मौसम में ऐसी तपस्या हैरान करने वाली भी है, यही वजह है कि जो उनकी साधना के बारे में सुन रहा है वो यहां बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त