अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कल से शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 09:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी): अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 10 जून यानी बुधवार से शुरू होगा। इसी दिन मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी जाएगी। यह जानकारी मंदिर न्यास के प्रमुख के प्रवक्ता ने दी। इस अवसर पर राम जन्मभूमि स्थल पर कुबेर टीला मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवम्बर में उच्चतम न्यायालय ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में राम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए राम जन्मभूमि स्थल को मंदिर निर्माण के लिए आबंटित करने का आदेश दिया था।