कांवड़ शिविरों व मंदिरों के आसपास दिन में दो बार होगी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 10:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दिल्ली नगर निगम द्वारा कांवड़ शिविरों और मंदिरों के आसपास  दिन में दो बार सफाई कि जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस संबंध में सोमवार को पूर्व महापौर जयप्रकाश ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली नगर निगम के आयुक्त  ज्ञानेश भारती से मुलाकात की। पूर्व महापौर  ने बताया कि निगमायुक्त के साथ बैठक के दौरान कांवड शिविरों और मंदिरों के आसपास मच्छर रोधी दवा और फॉगिंग करवाने की अपील की गई।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
इसके साथ ही कांवड़ शिविरों के पास मोबाइल डिस्पेंसरी भी तैनात करने के लिए कहा गया है ताकि कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं कांवड़ शिविरों के पास ही उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया की सभी कांवड शिविरों के पदाधिकारियों की सूची कर्मचारी को उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कांवड़ शिविरों के संचालकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News