यमुना की सफाई के लिए साझा अभियान चलाने की जरूरत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कहा कि यमुना की साफ सफाई और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए साझा अभियान चलाने की जरूरत है। वह एक खेल पुरस्कार आयोजन में विचार व्यक्त कर रहे थे।

अक्षरधाम में हुए मैच के ट्राफी वितरण समारोह में न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने पर्यावरण के सरंक्षण के लिए वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा लगाने का संकल्प करने और उसे निभाने की अपील की। स्पेशल पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी ने कहा कि यमुना की स्वच्छता और पर्यावरण की शुद्धता मानव जीवन के लिए रामबाण है। इसके लिए हम सभी को आगे आकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। अक्षरधाम में हुए रोमाचंक मुकाबले में आई.आर.एस एकादश ने दानिक्स एकादश को पराजित किया।

न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल (सी.डी.आर.सी) दिल्ली स्टेट अध्यक्षा ने टॉस उछालकर मैच की शुरुआत की। जस्टिस सुधीर अग्रवाल, ज्यूडिशियल मेंबर एन.जी.टी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी अजय चौधरी ने विजेता टीम को विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News