मसीही भाईचारे के खिलाफ गलत भाषण देने पर प्रदर्शन, सैंकड़ों प्रदर्शनकारी हिरासत में
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 09:01 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (टोडरमल): मसीही भाईचारे द्वारा क्रिश्चियन नैशनल फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान लॉरैंस चौधरी, रोशन जोसेफ प्रधान व विलियम जट्टा के नेतृत्व में कथित धाम के बाबा द्वारा मसीही भाईचारे के खिलाफ की गई हेट स्पीच के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गुमटाला बाईपास में पुलिस के रोकने के बावजूद रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की गई। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
धरनाकारियों को रोकने के लिए सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। मसीही नेताओं को घरों में नजरबंद कर वेरका बाईपास और राजासांसी में नाके लगाकर हिरासत में लिया गया और जो लोग चर्च के पास पहुंचे पुलिस उन्हें बसों में बैठाकर ले गई और बाद दोपहर छोड़ दिया।
लॉरैंस चौधरी ने कहा कि डंडे के जोर पर आंदोलन को कुचलने का काम किया गया है, मसीही भाईचारा सरकार के इस रवैये की निंदा करता है। कथित बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पास्टर साहिबान को अमृतसर पुलिस डंडों से मारपीट कर बसों में ले जाकर थानों में बंद कर रही थी।
माननीय सुप्रीम कोर्ट का बड़ा साफ आदेश है कि किसी भी धर्म का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की जरूरत नहीं बल्कि प्रांतीय सरकार कड़ा नोटिस लेते हुए तुरंत पर्चा दर्ज करे, परंतु सरकार बाबा को बचाने में लगी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार के विरुद्ध कोर्ट आफ कंटैम्प्ट की मांग की।
पुलिस कमिश्नर द्वारा पर्चा दर्ज करने के आश्वासन पर मसीही वफद द्वारा दिए एक हफ्ते के समय के बाद धरना उठा लिया गया और हिरासत में लिए गए सभी धरनाकारियों को छोड़ दिया गया।
इस अवसर पर आरिफ चौहान, संगठन के नेता विकास हंस प्रधान वाल्मीकि धर्म सुरक्षा कमेटी पंजाब, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के प्रधान शृंगारा सिंह कल्याण, पूर्व पार्षद ध्यान चंद, भीम आर्मी के प्रमुख नीतीश भीम, भारतीय मूल निवासी मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन मूल निवासी, बहन सिमरन, तरसेम संगला, जगसीर भट्टी आदि उपस्थित थे।