Chintpurni dham: चिंतपूर्णी मंदिर में रामनवमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 08:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_3image_08_27_141421890 chintpurnidham.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रामनवमी के दिन मां के दर्शन करने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग गई थीं। लंबी कतारें पुराना बस अड्डा तक पहुंच चुकी थीं। ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए लंबे समय तक लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। विभिन्न रास्तों से लाइन में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को मुख्य बाजार में गृहरक्षकों ने सख्त कार्रवाई करते हुए नियमों का पाठ पढ़ाया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वीरवार को 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। नवरात्र मेला अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंदिर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी थी। मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन के आदेशों के बाद पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भर्ती किए गए थे।