Chinnamasta Jayanti 2024: चिंतपूर्णी मंदिर में 22 को मनाई जाएगी छिन्नमस्तिका जयंती

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भरवाईं (जुगल): श्री चिंतपूर्णी मन्दिर में 22 मई को छिन्नमस्तिका जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। पुजारी वारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने बताया कि मन्दिर में पुजारी परिवार की ओर से हवन डाला जाएगा। दोपहर को माता रानी को छप्पन भोग लगाया जाएगा। 

पुजारी रविंद्र छिंदा ने इस दिन आने वाले सभी भक्तजनों से अपील की है कि छिन्नमस्तिका जयंती पर सभी भक्तजन माता रानी को हलवे-पूरी का प्रसाद चढ़ाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News