श्रद्धालुओं में बढ़ा उत्साह, अब 12 दिन और खुले रहेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Char Dham Yatra Update: उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी लगातार चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रही है, लेकिन अब यात्रा सीज़न सीमित दिनों का मेहमान रह गया है। प्रशासन ने जानकारी दी है कि बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शीतकालीन अवधि के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रा का मुख्य चरण भी समाप्त हो जाएगा।

चारधाम यात्रा हर साल अप्रैल-मई में कपाट खुलने के साथ शुरू होती है और अक्टूबर-नवंबर तक चलती है। इस बार यात्रा ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। लाखों श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दर्शन किए। विशेषकर बदरीनाथ धाम में पूरे सीज़न भर श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बनी रही। बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने की परंपरा सदियों पुरानी है। शीतकालीन मौसम में भारी बर्फबारी होने के कारण धाम के आसपास का क्षेत्र आम जन के लिए अनुकूल नहीं रहता। इसलिए भगवान बदरीनाथ की पूजा जोशीमठ के पांडुकेश्वर स्थित योगध्यान बदरी मंदिर में सर्दियों के दौरान की जाती है। यही व्यवस्था आने वाले महीनों में भी लागू रहेगी।

प्रशासनिक दृष्टि से भी कपाट बंद होना महत्वपूर्ण होता है। अंतिम दिनों में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और मौसम को देखते हुए विशेष इंतज़ाम किए जाते हैं। इस समय रास्तों पर ठंड बढ़ रही है, इसलिए तीर्थयात्रियों को सावधानीपूर्वक यात्रा करने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद, अभी भी देश–विदेश से श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन और आवास की व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa