Char Dham Yatra Registration: चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण आवश्यक

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (नवोदय टाइम्स): उत्तराखंड शासन ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए जाने से अब ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ सकते हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा पर देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम और सुविधाजनक यात्रा को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। वह लगातार यात्रा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। सी.एम. के निर्देश पर ही ऑफलाइन पंजीकरण को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन मोड में पंजीकरण कराने वाले यात्रियों को ही चार धाम यात्रा की अनुमति दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News