प्राकृतिक खूबसूरती से रू-ब-रू कराता चांदोली नैशनल पार्क में स्थित गणपति मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 08:38 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

महाराष्ट्र में हल्दी सिटी के नाम से मशहूर सांगली में स्थित चांदोली राष्ट्रीय उद्यान प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर वन्य जीव अभयारण्यों में से एक है। अन्य नैशनल पार्क्स की तरह यह उद्यान भी साहसिक गतिविधियों की संभावनाओं से संपन्न है। चांदोली राष्ट्रीय उद्यान अपनी वन्य जीव खासकर विविध पक्षियों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां भारत के सुंदर पक्षियों की प्रजाति देखने का सुनहरा मौका मिलता है। शक्तिशाली बाघ और विभिन्न पक्षियों का घर होने के अलावा, चांदोली राष्ट्रीय उद्यान में एक शांत झील भी है। पार्क के मध्य में स्थित तुलसी झील, यात्रियों को नौका विहार करने और पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए शानदार अवसर प्रदान करती है। यहां आप सांगली फोर्ट, दानडोवा हिल स्टेशन और बाहुबली हिल मंदिर के अलावा कोल्हापुर, मिरज, पुणे और कराड के कई पर्यटन स्थलों को देख सकते हैं।

PunjabKesari Chandoli National Park

अन्य आकर्षण
श्री गणपति मंदिर-

सांगली जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्मारकों में से एक श्री गणपति मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 1811-1844 के बीच में हुआ था, जिसको बनवाने का श्रेय राजा साहिब अप्पासाहेब को जाता है। इस मंदिर का इस्तेमाल आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी और लोकमान्य तिलक जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने किया था। पूरे मंदिर को काले पत्थरों से बनाया गया है जिसमें लकड़ी के नक्काशीदार दरवाजे लगे हुए हैं। लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ मंदिर परिसर बेहद सुंदर लगता है।

सागरेश्वर वन्यजीव अभयारण्य-
वाइल्डलाइफ लवर सांगली की इस सैंचुरी में जरूर आएं। यहां कई किस्मों के पेड़-पौधे भी लगे हुए हैं। 10.87 वर्ग किलोमीटर में फैली यह सैंचुरी जानवरों की कई प्रजातियों से भरी हुई है, जिन्हें आप ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

PunjabKesari Chandoli National Park

ऐसे आए चांदोली नैशनल पार्क
वायु द्वारा

चांदोली के नजदीक तीन हवाई अड्डे हैं- पहला हवाई अड्डा, 30 कि.मी. दूर कोल्हापुर में उरुण इस्लामपुर हवाई अड्डा है, इसके बाद पुणे हवाई अड्डा (210 कि.मी.) और तीसरा मुंबई हवाई अड्डा (380 कि.मी.) का स्थान है। यहां से पर्यटक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं, या फिर सरकारी एम.एस.आर.टी.सी. बसों में से भी चांदोली उद्यान पहुंच सकते हैं।

रेल द्वारा
सांगली 75 कि.मी. दूर स्थित चांदोली का निकटतम रेलवे जंक्शन है। अन्य निकटवर्ती रेलवे स्टेशन मिराज (83 कि.मी.), कोल्हापुर (80 कि.मी.) और कराड (48 कि.मी.) पर हैं। जहां से पर्यटक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं, या फिर सरकारी एम. एस. आर. टी. सी.  बसों में से भी चांदोली उद्यान पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से
चांदोली मुंबई, पुणे, नासिक, सतारा, कोल्हापुर जैसे महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग से निजी वाहनों या सरकारी बसों से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। चांदोली नैशनल पार्क में जाने के लिए निजी/सांझा टैक्सियों को किराए पर भी ले सकते हैं।

PunjabKesari Chandoli National Park


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News