हर काम में सफलता दिला सकती है ये एक चीज़

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 05:01 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
वैसे तो आचार्य चाणक्य की हर नीति में कोई न कोई सीख छिपी हुई होती है। इन नीतियों को अगर व्यक्ति अपने जीवन में उतार लें तो उसका जीवन सुधर सकता है। चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि अगर व्यक्ति के जीवन में उत्साह न हो तो उसका जीवन किसी का काम नहीं रहता है। कहते हैं कि बिना उत्साह के व्यक्ति किसी भी काम को पूरा नहीं कर सकता है। ऐसा कहा जाता है कि हर काम को पूरी खुशी और उत्साह के साथ करना चाहिए, तभी उसमें सफलता मिलती है। फिर वो चाहे कोई भी काम हो या फिर अपने किसी शत्रु पर विजय पानी हो। 
PunjabKesari, kundli tv, acharya chanakya image
श्लोकः
निरुत्साहाद्दैवं पतति।
PunjabKesari, kundli tv, success image
अर्थ : उत्साहहीन व्यक्ति का भाग्य भी अंधकारमय हो जाता है।
PunjabKesari, kundli tv, success image
भावार्थ : जो राजा उत्साही नहीं होता, प्रजा उसके विपरीत हो जाती है और शत्रु उस पर आक्रमण करके उसे नष्ट कर डालता है।
दांतों में इस metal की capping कराने से आप हो सकते हैं मालामाल !(video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News