चाणक्य नीतिः इंसान की बुद्धि ही उसे दिखाती है सही राह

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 12:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चाणक्य ने अपनी लाइफ में ऐसी बहुत सी नीतियों की रचना की है, जिन्हेम अगर कोई साधरण व्यक्ति भी अपने जीवन में उतार ले तो उसकी लाइफ सवर जाएगी। कहते हैं कि उन्होंने व्यक्ति के जीवन को सुधारने के लिए भी कई नीतियां बनाई हैं। इसके साथ ही लाइफ में आने वाली हर मुसीबत से निकलने के लिए भी व्यक्ति को उनकी नीतियों को जीवन में उतारना चाहिए। आचार्य का कहना है कि हर इंसान को किसी भी हालात में अपनी बुद्धि की बात को ही सुनना चाहिए, क्योंकि मन के फैसले कई बार गलत भी हो सकते हैं, लेकिन दिमाग से लिया गया फैसला कभी गलत नहीं हो सकता है। 
PunjabKesari
कार्यसंकटेष्वर्थव्यवसायिनी बुद्धि:।

अर्थ : संकट में बुद्धि ही काम आती है।

भावार्थ : जब किसी कार्य के मध्य में कोई संकट आ जाता है, तब आदमी की बुद्धि ही कोई राह निकालती है और कार्य में पडऩे वाली रुकावट को दूर करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News