Kundli Tv- इन दोस्तों को Friend List से न करें डिलीट

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 04:49 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

जीवन में सच्चे दोस्तों का होना बेहद जरुरी होता हैं ताकि जो हमारे सुख और दुख में साथ रह सके। सच्चे मित्र ही हमें सभी परेशानियों से बचातें हैं और कठिन समय में मदद भी करते हैं। शास्त्रों में मनुष्य के एेसे छः गुणों के बारे में बताया गया है कि अगर वह गुण किसी में हो तो उसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जो किसी की सहायता न कर सके, उससे कभी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। आइए जानें वह गुण जो चाणक्य नीति में बताए गए है।

PunjabKesari

कई व्यक्ति एेसे होते हैं जो साथ होकर भी अपने दोस्तों उनकी गलतियों के बारे में नहीं बताते। एेसे मित्र केवल नाम के ही होते हैं। लेकिन जो आपकी गल्ती और कमी को बताए वहीं आपका सच्चा मित्र होता है। 

सच्चे मित्र की निशानी यह भी होती है कि जो आपके अवगुणों को कभी दूसरों के सामने न आने दें। किंतू अकेले में ही उस कमी को सुधारने की सलाह दे। किसी के सामने नीचा न दिखाए।

PunjabKesari

जो व्तक्ति सब के सामने आपके गुणों की तारीफ करे। दूसरों की नजरों में कभी आपको नीचा न दिखाए वही सच्चा मित्र होता है।

अगर जीवन में कभी मुश्किल समय आए तो जो आपके साथ खड़ा मिले वहीं आपका दोस्त कहलाता है।  

जो लोग हमेशा अच्छे कामों के लिए आपको प्रेरित करें, वे ही सच्चे मित्र होते हैं। कई लोग हमारा ध्यान बुरे कामों की ओर आर्कषित करके समय और भविष्य दोनों खराब करते हैं। एेसे लोगों से दूरी बना कर रखनी चाहिए।

PunjabKesari
अच्छे समय में तो हर कोई साथ देता है किंतू जो बुरे टाइम पर आपका साथ न छोड़े वहीं सच्चा साथी होता है।  

चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News