Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुत्ते से सीखें ये 4 आदतें और सफलता को बनाएं अपना मित्र

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:27 PM (IST)

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार, आचार्य चाणक्य का मानना था कि जीवन में सफलता पाने के लिए मनुष्य को अपने आस-पास के प्राणियों से भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से यह बताया है कि अगर कोई व्यक्ति एक कुत्ते की चार प्रमुख आदतों को अपने जीवन में उतार लेता है, तो उसे कामयाबी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता और सफलता हमेशा उसके कदम चूमेगी। तो आइए जानते हैं जीवन में सफलता और प्रगति हासिल करने के लिए व्यक्ति को कुत्ते की कौन सी 4 आदतें सीखनी  चाहिए। 

PunjabKesari Chanakya Niti

कुत्ते से सीखने योग्य 4 सफलता मंत्र

ईमानदारी
चाणक्य कहते हैं कि कुत्ते में अपने स्वामी के प्रति अत्यधिक समर्पण होता है। वह हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है और अपने काम में कोई बेईमानी नहीं करता। मनुष्य को भी इसी तरह अपने लक्ष्य, अपनी नौकरी या अपने रिश्तों के प्रति पूरी तरह से समर्पित और निष्ठावान रहना चाहिए। जब आप अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है।

संतोष
एक कुत्ता कम भोजन या यहां तक कि रूखी-सूखी रोटी खाकर भी संतुष्ट रहता है। वह अपनी आवश्यकताओं को लेकर लालची नहीं होता। व्यक्ति को भी अपनी स्थिति के अनुसार, जितना उपलब्ध है उसमें संतुष्ट रहना सीखना चाहिए। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि प्रगति के लिए प्रयास न करें, लेकिन अनावश्यक लालच से बचें और शांत मन से अपने कर्तव्य पूरे करें।

PunjabKesari Chanakya Niti

जागरूकता
कुत्ता गहरी नींद में होने पर भी पूरी तरह से चौकन्ना रहता है। ज़रा सी आहट पर वह तुरंत उठकर स्थिति का जायजा लेता है।मनुष्य को भी आराम करते समय या सोते समय भी अपने लक्ष्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। अपने आस-पास के माहौल और खतरों से अनजान नहीं रहना चाहिए। यह जागरूकता आपको गलतियों और असफलताओं से बचाती है।

साहस
अपने मालिक या अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए कुत्ता अत्यधिक साहस दिखाता है और बड़े से बड़े खतरे से भी नहीं डरता। सफलता प्राप्त करने के मार्ग में कई चुनौतियां और जोखिम आते हैं। मनुष्य को भी हर परिस्थिति में निडरता दिखानी चाहिए और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करना चाहिए। यह वीरतापूर्ण दृष्टिकोण ही आपको जीत दिलाता है।

PunjabKesari Chanakya Niti

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News