Bur Dubai Shiva Temple: दुबई स्थित 75 साल पुराना शिव मंदिर 3 जनवरी से होगा बंद, भारतीयों ने जाहिर की नाराजगी

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 11:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (इंट): संयुक्त अरब अमीरात के बुर दुबई स्थित 75 साल पुराने शिव मंदिर को अपने स्थान से हटाए जाने के फैसले पर भारतीयों ने नाराजगी जाहिर की है। मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर चिपकाए नोटिस में कहा गया है कि 3 जनवरी, 2024 से शिव मंदिर को जेबेल अली मंदिर में स्थानांतरित किया जा रहा है। भारतीयों ने इस मंदिर के संरक्षण की मांग उठाई है।

छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़
यह मंदिर हिंदू धर्मावलंबियों के बीच इतना लोकप्रिय है कि छुट्टी के दिन तो यहां करीब 5000 लोग दर्शन करने आ जाते हैं। 
त्यौहारों के दिनों में यहां पर प्रतिदिन 10,000 तक लोग दर्शन के लिए आते हैं। बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए इस प्राचीन शिव मंदिर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक त्यौहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने में यहां पुलिस को कई बार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यही वजह है कि इस मंदिर को स्थानांतरित किया जा रहा है।
सिंधी गुरु दरबार परिसर भी होगा बंद मंदिर प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है कि 3 जनवरी, 2024 से बुर दुबई स्थित शिव मंदिर 
परिसर को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सिंधी गुरु दरबार परिसर भी 3 जनवरी से हमेशा के लिए बंद होगा। 

मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि सभी भक्तों को जेबेल अली में बने नए हिंदू मंदिर में आना होगा,जिसका निर्माण पिछले साल ही हुआ है। मंदिर के चारों ओर करीब 600 छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जो पूरी तरह यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर आश्रित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News