जानें, काला धागा या घड़ी पहनना किन लोगों के लिए बन सकता है खतरे का कारण

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:44 AM (IST)

Black Thread Meaning: आजकल, हाथ, पैर या गले में काला धागा पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। कई लोग इसे फैशन के तौर पर देखते हैं, तो कुछ लोग इसे बुरी नज़र से बचाव का एक शक्तिशाली उपाय मानते हैं। इसी तरह, कुछ खास रंगों या धातुओं की घड़ियां  भी बिना ज्योतिषीय सलाह के पहन ली जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मत है कि यह चलन हर किसी के लिए शुभ नहीं होता। कुछ विशेष राशियों और ग्रह-दशा वाले लोगों के लिए, यह काला धागा या खास तरह की घड़ी आपके जीवन में अनावश्यक मुसीबतें खड़ी कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार, किन लोगों को काला धागा या विशिष्ट घड़ी पहनने से बचना चाहिए।

PunjabKesari Black Thread wearing Meaning

काला धागा पहनने के महत्वपूर्ण नियम
काला धागा केवल शनिवार के दिन ही धारण करना चाहिए। यदि इसे बदलना हो तो भी शनिवार को ही बदलें। धागे में आठ या नौ गांठें लगानी चाहिए। पुरुषों को यह धागा दाएं हाथ या पैर में बांधना शुभ माना जाता है। महिलाओं को यह धागा बाएं हाथ या पैर में बांधना कल्याणकारी होता है। काले धागे के साथ भूलकर भी किसी अन्य रंग का धागा मिलाकर नहीं पहनना चाहिए। सही नियम से और अभिमंत्रित करके पहना गया काला धागा नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर और शनि दोष से बचाता है, साथ ही धन-संपत्ति में वृद्धि भी करता है।

PunjabKesari Black Thread wearing Meaning

इन 4 राशियों के लिए काला धागा या घड़ी पहनना बन सकता है मुसीबत का कारण

राशि स्वामी ग्रह शनि/राहु से संबंध संभावित समस्याएं
मेष मंगल शत्रुता का भाव साहस और पराक्रम में कमी, जीवन में रुकावटें।
वृश्चिक मंगल शत्रुता का भाव यह भी मेष राशि के समान ही प्रभाव दिखाता है।
कर्क चंद्रमा शत्रुता का भाव मानसिक तनाव, बेचैनी, नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह सूर्य शत्रुता का भाव आत्मविश्वास में कमी, यश-सम्मान में हानि हो सकती है।

PunjabKesari Black Thread wearing Meaning

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News