Bihar Panchami: कल है वृंदावन के श्री बांके बिहारी का जन्मदिन, आप भी हो सकते हैं इस उत्सव में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bihar panchami vrindavan 2023: विक्रम संवत 1562 में मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर स्वामी हरिदास की भक्ति से प्रसन्न होकर वृंदावन के निधिवन में श्री बांके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य हुआ था। उनके प्राकट्य उत्सव को बिहार पंचमी के नाम से मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पंजाब केसरी के संवाददाता विक्की शर्मा को वृंदावन के श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी से बात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

लव राशिफल 16 दिसंबर- दो जिस्मों जां एक है न होना कभी तू जुदा

आज का राशिफल 16 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Vivah Panchami: नेपाल में स्थित है जनकपुर धाम, पढ़ें ऐतिहासिक कथा

Vivah panchami: मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए विवाह पंचमी पर करें ये काम

आज का पंचांग- 16 दिसंबर, 2023

Prediction Rashifal 2024: साल 2024 में इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मिलेगी मनचाही तरक्की

Tarot Card Rashifal (16th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
 

PunjabKesari Bihar panchami

गोस्वामी जी ने बताया वह बीते कुछ सालों से भक्त आॉफ बिहारी जी ग्रुप का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। जिसमें पूरे भारत से भक्त अपने लाडले बिहारी जी के जन्मोत्सव में शामिल होकर अलग-अलग तरह की सेवाएं करते हैं जैसे रंगोली सेवा, सोहनी सेवा यानि बिहारी जा के जन्मदिन पर निकलने वाली शोभायात्रा में स्वामी श्री हरिदास जी रथ के आगे झाड़ू लगाना, मंदिर में आए सभी भक्तों के लिए लड्डू और 56 राज भोग तैयार करना। निधिवन और मंदिर में सुबह के 4 बजे दीपोत्सव करना आदि।

PunjabKesari Bihar panchami

इस साल 2023 में सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी के नेतृत्व में कल रविवार 17 दिसंबर को बिहार पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जी के सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि बिहार पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में बधाई समाज आज 16 दिसंबर को सुबह 10 से 12 श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर गेट नंबर 4 के सामने गली में श्री अंकित गोस्वामी जी के हाल में होगा। पहले समाज गायन, उसके बाद साधु सेवा, फिर सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News