Bhom pradosh: अपने बेहतर भविष्य के लिए घर ले आएं ये चीज़

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 06:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhom pradosh 2020: हिंदू पंचांग के अनुसार आज मंगलवार 5 मई को त्र्योदशी तिथि है। अत: इस दिन को भौम प्रदोष कहा जाएगा। त्रयोदशी का दिन भगवान शिव, हनुमान जी और मंगल देव को समर्पित है। इस रोज़ प्रदोष यानि शाम के वक्त पूजा करने का विधान है।

PunjabKesari Bhom pradosh

मंगल का अशुभ प्रभाव यदि आपके जीवन में अमंगल पैदा कर रहा है तो शाम को स्नान करने के बाद घर के मंदिर में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें शिव स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से मंगल देव की कृपा भी बरसेगी।

PunjabKesari Bhom pradosh

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रूर व अशुभ ग्रह माना है।  शुभ होने पर यह बल, क्षमता तथा सम्पत्ति में वृद्धि करता है और जातक को जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता बड़ी आसानी से मिलती चली जाती है। विवाह में अनावश्यक देरी तथा दांपत्य जीव में तनाव व लड़ाई-झगड़ा मांगलिक दोष के अनिष्ट परिणामों में सम्मिलित है।

PunjabKesari Bhom pradosh

मंगलग्रह से संबंधित दोष निवारण का एक उपाय ‘श्रीमंगल यंत्र’ भी है।  ‘श्रीमंगल यंत्र’ न केवल विवाह बाधा, दाम्पत्य जीव में अनबन, रक्त विकार, कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों व दुर्घटनाओं के निवारण में ही लाभदायक हैं, बल्कि ब्लड प्रैशर को नियंत्रित करके मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाकर बेहतर भविष्य दे सकता है।

PunjabKesari Bhom pradosh

आज भोम प्रदोष के दिन ‘श्रीमंगल यंत्र’ को अपने घर के मंदिर में स्थापित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में चल रहा हर तरह का अमंगल सदा-सदा के लिए समाप्त हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News