इस तरह से करें भानु सप्तमी के दिन की शुरूआत

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 02:23 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
9 जून दिन रविवार को भानु सप्तमी पर्व मनाया जाएगा। ये त्यौहार भास्कर देव यानि सभी ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में वैसे इस दिन का बहुत महत्व है लेकिन इस बार की भानु सप्तमी अधिक खास मानी जा रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार चंद्रमा सूर्य की राशि यानि सिंह में रहेगा। इसके अलावा मघा नक्षत्र बन रहा है और सुबह 5:27 से दोपहर के 3:50 मिनट तक रवि योग रहेगा। इस दिन पूरे मन और विधि विधान से सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और दुखों का नाश होता है। सूर्य देव को जल देने से मन एकाग्र होता है और यादाश्त बेहतर होती है। तो आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में-
PunjabKesari, Bhanu Saptami 2019, Bhanu Saptami, Lord Surya, Surya Dev, Surya Dev worship, Surya Dev puja, Surya Dev mantra, Surya Dev
उपाय-
तांबे के लौटे में सूर्य को अर्घ्य दें और फिर उस पानी को अपनी आंखों मे लगाएं, इससे आंखों संबंधित सभी रोग दूर होते हैं। 

सूर्योदय से पहले उठकर पानी का भरा हुआ एक लाल रंग का टब लें। फिर उसमें खड़े होकर तांबे के लौटे से सूर्य देव को अर्घ्य दें। बता दें इस दिन नदी आदि में खड़ होकर सूर्य को अर्घ्य देने का अधिक महत्व है। मगर आज कल आदि में नदी आदि मिल पाना कठिन होता है। तो इसलिए ये टब वाला उपाय करना चाहिए, लाभ होता है।

ध्यान रहे सूर्य देव को अर्घ्य देते समय पूरा जल न चढ़ाएं, हमेशा थोड़ा जा जल बचाएं और उसका पूरे घर में छिड़काव करें। माना जाता ऐसा करने से द्ररिद्रता दूर होती है। 
PunjabKesari, Bhanu Saptami 2019, Bhanu Saptami, Lord Surya, Surya Dev, Surya Dev worship, Surya Dev puja, Surya Dev mantra, Surya Dev
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन 7 का बहुत महत्व है। इसलिए इस दिन 7 लाल गुलाब और 7 लाल फल सूर्य देव पर  चढ़ाएं और 7 अगरबत्ती या दिया लेकर उनकी आरती करें।

सूर्य अर्घ्य देते समय इस सूर्य मंत्र का जाप करें-
ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ । 
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः । 
PunjabKesari, Bhanu Saptami 2019, Bhanu Saptami, Lord Surya, Surya Dev, Surya Dev worship, Surya Dev puja, Surya Dev mantra, Surya Dev
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News