Bhai Dooj: भाई-बहन के रिश्ते में आई दरार को भरेंगे ये अचूक उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhai Dooj Upay 2022: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भाई दूज तथा द्वितीय के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम भरे रिश्ते को दर्शाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यमदेव अपनी बहन यमुना के घर भोज पर दोपहर के समय गए थे और उसके आवभगत से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया कि आज के दिन जो भी बहनें अपने भाई का आदरभाव से स्वागत कर उसे तिलक करेंगी और भोजन करवाएंगी तो उनके भाइयों को दीर्घायु होने का वर मिलेगा। आज के दिन यमदेव चित्रगुप्त और यमदूत की पूजा भी की जाती है। इसके साथ ही आज के खास दिन पर कुछ खास उपायों से भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाया जा सकता है। यदि किसी कारणवश भाई-बहन के रिश्ते में अनुबंध या मनमुटाव हो गया हो तो इन उपायों से फिर से रिश्तों में प्रेम की स्थिति बन जाएगी और इसके साथ ही अगर भाई-बहन का संपर्क टूट गया हो तो भी आज के दिन विशेष योग में किए गए उपाय फिर से संबंधों की गांठ को मजबूत कर देंगे।

PunjabKesari bhai dooj

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Bhai Dooj 2022 Upay: आज के दिन बहनों को चाहिए कि अपने भाई के आने पर उनका सच्चे मन से स्वागत करें। उनकी मंगल कामना करते हुए उनकी आरती उतारें। तिलक करें, मीठा खिलाएं और अपने घर पर अपने हाथों द्वारा भोजन जरूर कराएं। इसके साथ ही उपाय के तौर पर अपने भाई को केसरी रंग के कपड़े या रुमाल में कुछ मुट्ठी चावल व कुछ सिक्के डालकर भेंट स्वरूप दें। ऐसा करने से मंगल का अशुभ प्रभाव आपके जीवन में बना रहेगा और भाई का साथ सदैव आपके साथ रहेगा।

PunjabKesari  bhai dooj

किसी कारण से यदि आपका भाई आप से रुष्ट है तो आज के दिन उसकी तस्वीर को तिलक कर यमदेव और देवी यमुना से प्रार्थना करते हुए उसके चित्र को पूर्व दिशा की ओर लगा दें और चित्र के नीचे दो मोदक रख दें। कुछ ही दिनों में पुनः आपका संपर्क उनसे हो जाएगा।

अगर आपकी बहन के साथ संबंध अच्छे नहीं है तो आज के दिन छोटी कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें आंवला व पान दान करें। ऐसा करने से जल्द ही परस्पर संबंधों में प्रेम बढ़ जाएगा। 

PunjabKesari  bhai dooj

भाई और बहन से अच्छे रिश्ते को बरकरार रखने के लिए आज के दिन लाल अमरूदों का दान करें। यह दान भाई अथवा बहन दोनों में से कोई भी कर सकता है, इससे आर्थिक संपन्नता भी आती है।

आज के दिन मिट्टी के एक मटके में बताशे भरकर चलते पानी में प्रवाहित करें। ध्यान रहे कि यह उपाय केवल तब ही करें जब आपके भाई या बहन के साथ रिश्ते बहुत ज्यादा खराब होकर बातचीत बंद हो गई हो तो यह उपाय फिर से आप दोनों के संबंध को जोड़ने का काम करेगा।

नीलम
8847472411

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News