Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया की रात करें झाड़ू से जुड़ा यह उपाय, दरवाजे पर दस्तक देगी मां लक्ष्मी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Akshaya Tritiya 2025 Upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत खास और शुभ माना जाता है। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाने का विधान है। इस बार 30 अप्रैल 2025 यानी आज के दिन अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है। इस दिन को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है क्योंकि इस दिन किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत करने के लिए पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं होती। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अक्षय तृतीया की रात को की लोग झाड़ू का उपाय करते हैं। तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया की रात को झाड़ू का कौन सा उपाय किया जा सकता है।
भाग्य बदल सकता है यह उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में रखी झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है क्योंकि यह घर की सफाई और शुद्धता का प्रतीक है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया की रात को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए झाड़ू का महाउपाय करना चाहिए। झाड़ू का उपाय करने से जीवन में आने वाली परेशानी से छुटकारा मिलता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। साथ ही सेहत से संबंधित रोग दूर होते हैं और भाग्य बदल जाता है।
घर में झाड़ू सही दिशा में रखें
अक्षय तृतीया के दिन नया झाड़ू खरीदकर घर लेकर आएं और पुराने झाड़ू को अक्षय तृतीया के शुभ तिथि के दिन बदल दें। साथ ही अक्षय तृतीया की रात को घर के उत्तर-पूर्व या मुख्य दरवाजे के पास नई झाड़ू रखें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और मां लक्ष्मी स्वयं आपके घर में प्रवेश करती हैं। साथ ही दरिद्रता समाप्त होती है।