Bhagwan Mahavir story: भगवान महावीर से जानें, कर्म बड़ा या भाग्य ?

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 11:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhagwan Mahavir: एक बार भगवान महावीर एक गांव में से गुजर रहे थे। उस गांव में एक व्यक्ति का मिट्टी के बर्तनों का बड़ा अच्छा ‍‍‍व्यापार चल रहा था। वह अपने व्यापार के अच्छी तरह चलने का कारण अपना अच्छा भाग्य मानता था। उसका मानना था कि जब किसी व्यक्ति के साथ अच्छा होता है तो उसका भाग्य अच्छा होता है और जिस व्यक्ति के साथ बुरा होता है तो उसकी तकदीर भी खोटी होती है।

भगवान महावीर ने उससे कहा,  “भलेमानस हर कार्य पुरुषार्थ से होता है। पहले पुरुषार्थ से व्यक्ति मेहनत करता है, तब उसका भाग्य चमकता है।

PunjabKesari Bhagwan Mahavir story

 वह व्यक्ति महावीर की इस बात से किसी भी तरह सहमत नहीं था। उसका यही मानना था कि भाग्य प्रबल होने पर ही व्यक्ति व्यापार, शिक्षा, रोजगार वगैरह में उन्नति कर पाता है।

उसकी बात सुनकर भगवान महावीर बोले, “अच्छा बताओ, मिट्टी के ये बर्तन कौन बनाता है ?” 

युवक बोला, “मैं बनाता हूं।”

महावीर बोले, “तुम मिट्टी के बर्तन ही क्यों बनाते हो ?” 

युवक बोला, “क्योंकि यही मेरा पेशा है।” 

महावीर फिर बोले, “यदि कोई तुम्हारे इन बर्तनों को फोड़ दे तो ?”

PunjabKesari Bhagwan Mahavir story

व्यक्ति बोला, “तो मैं यह मान लूंगा कि इनके भाग्य में फूटना ही लिखा होगा।”

 इस पर महावीर मुस्कुराकर बोले, “यदि कोई तुमसे अकारण मारपीट करने लगे तो क्या करोगे ?” 

यह सुनकर वह युवक गुस्से में बोला, “कोई मुझे अकारण क्यों मारेगा ? यदि वह ऐसा करेगा तो मैं भी उसे मारूंगा।”

PunjabKesari Bhagwan Mahavir story

युवक का जवाब सुनकर भगवान महावीर ने कहा, “अब तुम भाग्य के बीच में क्यों आ रहे हो ? हो सकता है कि तुम्हारे भाग्य में अकारण पिटना लिखा होगा।”

यह सुनते ही व्यक्ति की आंखें खुल गईं और उसे महावीर की बात समझ में आ गई। अब वह समझ चुका था कि हम जैसा कर्म करते हैं, हमारा भाग्य भी उसी के अनुसार फल देता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News