ऐसे मकान में प्रवेश करने से पहले ज़रूर कर लें ये काम वरना...
punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 02:49 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपने घर का सपना प्रत्येक व्यक्ति देखता है, हर कोई अपनी सहूलियत के अनुसार घर खरीदता है। कोई नया मकान खरीदता है तो पुराने घर को खरीद कर उसे रेनोवेट करवाकर अपने हिसाब से डिज़ाइन करवा लेता है। मगर क्या आप जानते हैं कि पुराने घर में प्रवेश करने से पहले हर किसी को वास्तु शास्त्र में बताई गई कुछ बातों को जान-समझ लेना चाहिए। दरअसल कहा जाता है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर चाहे नया हो या पुराना व्यक्ति को बिना घर की वास्तु पूजा करवाए उसमें प्रवेश नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति बिना वास्तु पूजा किए घर में प्रवेश कर लेते हैं, तो उन्हें उस घर में रह रहे पूर्व रहवासियों के बुरे कर्मों का प्रभाव भुगतना पड़ता है। इतना ही नहीं इसके कारण नए रहने वाले लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां व समस्याएं पैदा होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि पुराने घर में प्रवेश करते समय जातक को अन्य किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
वास्तु शास्त्र के अनुसार पुराने घर में प्रवेश करने से पहले परेशानियों से बचने के लिए व्यक्ति को सरसों से दानों को घर में फैला देना चाहिए। अगले दिन उन्हें बाहर किसी चौराहे पर फेंक आने चाहिए।
ज्योतिष व वास्तु शास्त्र की मानें तो सरसों शनिदेव को दान की जाने वाली समस्त चीज़ों में से प्रमुख मानी जाती है। इससे घर में रखने से नकारात्मकता घर से बाहर निकल जाती है। इसलिए इस उपाय को शनिवार करें, और रविवार के दिन सरसों को घर से बाहर निकल जाती है।
अगर घर ज्यादा पुराना हो और अगर लंबे समय से वहां कोई रह न रह रहा हो तो यही उपाय एक शनिवार को करना चाहिए। और पूरे एक सप्ताह तक सरसों को वहीं रहने दें। अगल शनिवार को इसे बाहर निकालें। इससे घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।
