Bazar ke star: वृषभ राशि में गोचर करेंगे बुध, पॉजिटिव रहेगा बाजार’

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 10:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bazar ke star: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह बुध और मंगल का राशि परिवर्तन होगा। बुध 31 मई को दोपहर 12 बजे के करीब मंगल की मेष राशि से निकल कर अपने मित्र शुक्र की वृषभ राशि से गोचर करना शुरू करेगा, जबकि मंगल 1 जून को मीन राशि से निकल कर अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष से गोचर करना शुरू करेगा। मंगल के इस गोचर के साथ ही मीन राशि में मंगल और राहु का अंगारक योग भी टूट जाएगा। हालांकि मंगल के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव बाजार में अगले सप्ताह नजर आएगा लेकिन बुध के राशि परिवर्तन का असर इसी सप्ताह देखने को मिलेगा। इस बीच वृषभ राशि में बने सूर्य, गुरु और शुक्र के त्रिग्रही योग के आधार पर पंजाब केसरी के इसी कालम में 20 मई के अंक में बाजार में तेजी रहने की गणना की थी जोकि बिल्कुल सही निकली है और बाजार इस सप्ताह भी पॉजिटिव ही रहेगा।

लव राशिफल 27 मई- तू सामने मेरे आजा, जलवा अपना दिखा जा

Amarnath gufa story: भगवान शिव के मुख से इन्होंने सुनी थी अमर कथा, आज भी होते हैं दर्शन 

भगवान शिव की थी एक बहन जानिए, उन्हें देवी पार्वती ने क्यों किया कैलाश से विदा !

आज का पंचांग- 27 मई, 2024

आज का राशिफल 27 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (27th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Weekly numerology (27.05.2024 से 02.06.2024): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

Lizard Falling on body: शरीर के इस अंग पर गिर जाए छिपकली तो लगती है लॉटरी !

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Baba Vanga Ki Bhavishyavani: बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां हुई सच तो दुनिया में मच जाएगा हाहाकार

27 मई को चन्द्रमा सवा 10 बजे तक शुक्र के पूर्व अषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि गोचर करेगा, जबकि इसके बाद सूर्य के उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र में चला जाएगा। लिहाजा बाजार की चाल 10 बजे के बाद बदलेगी और पब्लिक सैक्टर की कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है। 28 मई को चन्द्रमा अपने ही श्रवणा नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेगा। इस दौरान चन्द्रमा पर केतु और गुरु दोनों का प्रभाव रहेगा लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा और बैंकिंग तथा आई.टी. शेयरों के अलावा मैटल के शेयरों में फोकस बनेगा। 29 मई को चन्द्रमा का गोचर मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में होगा और इस गोचर के दौरान बाजार कंसोलिडेट करता हुआ नजर आएगा लेकिन कॉपर और डिफैन्स से जुड़े शेयरों में इस दिन तेजी देखने को मिल सकती है। 

30 मई को चन्द्रमा राहु के शतभिषा नक्षत्र में शनि की राशि कुंभ में शनि के ऊपर से गोचर करेगा। शनि और राहु के प्रभाव से बाजार में निवेशक कन्फ्यूज रहेंगे और इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान मैटल, लिकर, फार्मा और एयरलाइंस से जुड़े शेयरों में तेजी बन सकती है। 

31 मई को चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेगा और इसी दिन कारोबारी सैशन के दौरान ही बुध राशि बदल कर वृषभ राशि में आ जाएगा। लिहाजा इस दिन कारोबारी स्थिति उतार-चढ़ाव वाली रहेगी और बैंकिंग शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News